इंतजार की घड़ी हुई खत्म ! 16GB रैम, 6100mAh बैटरी और तगड़े प्रोसेसर के साथ iQOO Neo10

अपने परफॉर्मेंस के कारण पूरी दुनिया में प्रसिद्ध iQOO ने अपने Neo सीरीज का विस्तार करते हुए अपने लोकल मार्केट में एक नया पावरफुल स्मार्टफोन को लांच किया है, जिसे iQOO Neo10 के नाम से मार्केट में उतर गया है। इस मोबाइल फोन में तगड़े प्रोसेसर के साथ 6100mAh की बैटरी, 16GB रैम, 144Hz LTPO एमोलेड डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 1टीबी तक स्टोरेज दी गई है। बस इतना ही नहीं इस फोन में कॉलिंग सिस्टम भी दिया गया है। तो आए आगे इस आर्टिकल में इस फोन की स्पेसिफिकेशन सहित कीमत डिटेल के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं.

iQOO Neo10 की स्पेसिफिकेशंस

iQOO Neo10
iQOO Neo10
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डिस्प्ले: iQOO Neo10 में 6.78-इंच 1.5K LTPO एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. जिसमे 144Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स की ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है.

मेमोरी: इस मोबाइल फोन में आपको 16GB और 12gb LPDDR5X रैम के साथ 256GB तथा 512gB और 1TB UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज मिलता है.

प्रोसेसर: iQOO Neo10 में तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए चार नैनोमीटर पर बना क्वालकॉम का ऑक्टा कोर प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दिया गया है. वही परफॉर्मेंस को और भी एनहांस करने के लिए Q2 सेल्फ-डेवलप्ड चिप भी दिया गया है. बस यही नहीं फोन को ठंडा रखने के लिए iQOO ने अपने इस मोबाइल फोन में 6.4K कैनोपी VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया है. जो 10 सेकंड के भीतर 14.5℃ तक तापमान कम कर सकता है.

कैमरा: iQOO ने अपने इस मोबाइल फोन के बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है. वही इसके फ्रंट में सेल्फी खींचते व किसी से भी वीडियो कॉलिंग में बात करने के लिए 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलता है.

बैटरी: पावर बैकअप के लिए iQOO Neo10 में लंबे समय तक चलने वाली 6100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, और इस बड़ी बैटरी को फटाफट चार्ज करने के लिए 120W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. जो महेश कुछ मिनट में फोन को पूरी तरह चार्ज करने की क्षमता रखता है.

iQOO Neo10 की कीमत

12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज = 28,000 रुपये

12GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज = 30,300 रुपये

16GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज = 32,600 रुपये

16GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज = 36,100 रुपये

16GB रैम + 1TB इंटरनल स्टोरेज = 42,030 रुपये

इसके 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 28,000 रुपये, 12GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 30,300 रुपये, 16GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 32,600 रुपये, 16GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज 36,100 रुपये और 16GB रैम + 1TB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 42,030 रुपये है.

इन्हे भी पड़े: सस्ते प्राइस में लॉन्च हुआ 12GB रैम, 5600mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Realme V60 Pro, जानिए कीमत

Leave a Comment