Motorola Edge 50: Snapdragon प्रोसेसर के साथ इस लॉन्च Motorola का ये नया फोन जानिए खूबियां

जैसे कि आप सब जानते हैं मोटरोला अपने हलके और पतले स्मार्टफोन के कारण जाना जाता है. इसकी बीच Motorola अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह फोन Motorola Edge 50 के नाम से लॉन्च होगा, मिली जानकारी के मुताबिक मोटरोला का या फोन भारत में 3 अप्रैल को लॉन्च होगा, आपको बता दे लॉन्च होने से पहले ही इस फोन की लीक डिटेल्स सामने आ गई है, यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा, आगे आप इस आर्टिकल में Motorola Edge 50 के Specifications और कीमत के बारे में पढ़ सकते हैं।

Motorola Edge 50 Specifications

Motorola Edge 50
Motorola Edge 50
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुझे जानकारी के मुताबिक मोटरोला का फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। इसमें 6.7 इंच pOLED कर्व्ड डिस्प्ले, 2000nits की पीक ब्राइटनेस, 4500mAh की बैटरी जैसे कई सारे पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं जिसे आप नीचे दिए गए टेबल में पढ़ सकते हैं।

SpecificationsDetails
PerformanceQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
Octa core (2.63 GHz, Single Core +
2.4 GHz, Tri core + 1.8 GHz, Quad core)
12 GB RAM
Display6.7 inches (17.02 cm); P-OLED
1220×2712 px (FHD+)
144 Hz Refresh Rate
Gorilla Glass 5 Protection
Bezel-less with punch-hole display
Rear CameraTriple Camera Setup
50 MP Wide Angle Primary Camera
13 MP Ultra-Wide Angle Camera
10 MP Telephoto Camera
LED Flash
Front Camera50 MP
Battery4500 mAh
125W Turbo Power Charging; USB Type-C port
GeneralSIM1: Nano, SIM2: Nano
5G Supported in India
256 GB internal storage, Non Expandable
Dust Resistant, Water Resistant

Performance

Motorola Edge 50
Motorola Edge 50

Motorola Edge 50 बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, इसके अलावा फोन को तेज और डाटा स्टोर करने के लिए इसमें 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज दी गई है। इसके आलवा फोन मे ऑक्टा कोर (2.63 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर CPU और एड्रेनो 720 GPU दी गई है।

Display

Motorola Edge 50
Motorola Edge 50

मोटोरोला एज 50 मे 6.7 इंच का पी-ओएलईडी डिस्प्ले दिया है, जिसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1220×2712 px (FHD+) रेजोल्यूशन मिलता है। इसके आलवा इस फोन मे गोरिल्ला ग्लास 5 सुरक्षा, बेज़ेल-लेस डिजाइन और पंच-होल डिस्प्ले दी गई है।

इन्हें भी पड़े : Holi Sale Offer: Redmi Note 13 Pro Plus मे भारी डिस्काउंट 4000 हजार तक की बजट

Camera

Motorola Edge 50
Motorola Edge 50

मोटोरोला एज 50 के पीछे के कैमरा मे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। जिसमे 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 13 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 10MP का Telephoto कैमरा शामिल है। इसके आलवा सेल्फी वीडियो कॉल जैसे कामों के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दी गया है।

Battery And Charger

Motorola Edge 50
Motorola Edge 50

बिना रुके लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए मोटोरोला एज 50 मे 4500 mAh की बैटरी दी गया है। इसे चार्ज करने के लिए 125W टर्बो पावर टाइप-C पोर्ट चार्जर दी गई है जिसे फुल चार्ज करने में बस कुछ मिनट का समय लगता है।

इन्हें भी पड़े: Lava O2 भारत में लॉन्च मात्र 7,999 रुपये जानें क्या हैं खूबियां

Motorola Edge 50 Price in India

Motorola Edge 50
Motorola Edge 50

मोटोरोला एज 50 की शुरुआती कीमत भारत में 54,990 रुपए है। जिसमे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। यह Motorola का बेस मॉडल है।

इन्हें भी पड़े: Infinix Note 40 Pro 5G Launch Date: ब्रांड ने किया कंफर्म अप्रैल में होगी भारत में लॉन्च

इस आर्टिकल को अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर करें और आगे की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे Teck Wiz Blog

Leave a Comment