POCO F6 लॉन्च से पहले गीकबेंच लिस्टिंग मे दिखा प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ

POCO स्मार्टफोन कंपनी अपनी F सीरीज की तरह एक नया स्मार्टफन लॉन्च करने की तैयारी में है जिसे POCO F6 के नाम से पेश किया जाएगा। इस  फोन के  दो मॉडल लॉन्च किए जा सकते है, POCO F6 और POCO F6 Pro।

यह फोन कई सारे सर्टिफिकेशन वेबसाइट में देखा गया है। जैसे कुछ दिन पहले एफ6 ने बीआईएस सर्टिफिकेशन देखा गया है। वही अब यह फोन गीकबेंच प्लेटफार्म पर देखा गया है।

जहां फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस डिटेल के बारे में पता चला है।  रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोफेसर के साथ लांच किया जा सकता है।

वही फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पेनल OIS के साथ 50MP का सोनी  प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके आलवा पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।

POCO F6 मे 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.67-इंच का एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। इस फोन मे स्टीरियो स्पीकर, हाई-रेज ऑडियो, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और आईपी64 रेटिंग जैसे कई  सारे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

तो आइये POCO F6 के गीकबेंच लिस्टिंग और स्पेसिफिकेशंस की बारे मे विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं।

गीकबेंच लिस्टिंग की जानकारी

POCO F6
images by official website
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसे कि हमने आर्टिकल में बताया यह आप फोन गीकबेंच साइड में लिस्ट हुआ है जहां या फोन 24069PC21G मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इस मॉडल नंबर मे G का मतलब ग्लोबल वेरिएंट है।

वही POCO F6 ने गीकबेंच लिस्टिंग मे सिंगल-कोर मे 1884 स्कोर और मल्टी-कोर में 4799 स्कोर प्राप्त की। गीकबेंच लिस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार यह फोन मे 3.01GHz अधिकतम क्लॉक स्पीड वाले स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

वही आगे लिस्टिंग मे पता चला यह फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा और 12GB रैम के साथ पेश किया जायेगा।

POCO F6 Specification

POCO F6
images by official website

परफॉर्मेंस: गीकबेंच लिस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार दमदार परफॉर्मेंस के लिए POCO F6 मे 3.01GHz अधिकतम क्लॉक स्पीड वाले स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर के और एड्रेनो जीपीयू का इस्तेमाल किया जा सकता है।

डिस्प्ले: POCO F6 में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.67-इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,400 निट्स पीक ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन और 2,160Hz PWM दिया जा सकता है।

POCO F6
images by official website

कैमरा: रिपोर्ट से मेरी जानकारी को अनुसार फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल में OIS के साथ 50MP का सोनी प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है।

वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिया फ्रंट में यानी सामने 20MP का कैमरा मिल सकता है।

बैटरी और फीचर्स: रही बात बैटरी की तो पावर बैकअप के लिए 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लंबे समय तक चलने वाली 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

वही इस फोन मे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और धूल व पानी से बचाव के लिए आईपी64 रेटिंग दिया जा सकता है इसके आलवा POCO F6 मे डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेज ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर जैसे कई सारे फीचर्स मिल सकते हैं।

Leave a Comment