Vivo V30 Specification

Vivo अपने  शानदार सेल्फी कैमरा के कारण जाना जाता है। इस स्टोरी में हम Vivo V30 Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे। 

Vivo V30 मे हमे 4nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट, ऑक्टा कोर 2.63 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर सीपीयू और 8GB रैम मिलता है। 

इस फोन मे हमे  6.78 in का AMOLED डिस्प्ले, 1260 x 2800 px का रेगुलेशन, 453 ppi का पिक्सेल डेंसिटी और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

इसमें मे हमे पीछे के और  ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का Depth कैमरा

इस फोन के आगे हमे 50MP का वाइड एंगल लेंस सेल्फी कैमरा मिलता है, जिससे 4K वीडियो @30fps मे  रिकॉर्ड कर सकते हैं। और पीछे के कैमरे  से भी 4K वीडियो @30fps मे  रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Vivo V30 मे हमे 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसे चार्ज करने के लिए 80W का फास्ट चार्ज दिया जाता है, जो 100℅ चार्ज 48 मिनट में कर देता है। 

कुछ बड़े न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक इस फोन की कीमत  भारत में ₹33,999 है। और Vivo V30 Pro की कीमत भारत में 41,999 हो सकती है। 

इस वेब स्टोरी मे हमने के Vivo V30 के  Specification के बारे मे चर्चा की। अगर आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।