Realme ने कल यानी 9 मई को चीन मे Realme GT 6 लॉन्च किया गया अब Realme कंपनी Realme GT 6 के छोटे वर्जन के रूप मे Realme GT 6T भारत लॉन्च करने के तैयारी में है।
जहा यह फोन लॉन्च से कई सारे सर्टिफिकेशन साइट पर दिखा गया। जैसे की NBTC, BIS, EEC, एफसीसी और कैमरा FV-5 के डेटाबेस मे देखा गया। इसके आलवा Realme GT 6T ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर लाइव हो चुका है।
जहा से मिली जानकारी के अनुसार या फोन Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा और इस बात की पुष्टि अधिकारी तौर पर हो चुका। तो आइये Realme GT 6T के बारे मे लिस्टिंग से मिली जानकारी के बारे में बात करते हैं उसके बाद Realme GT 6T के कुछ लीक स्पेसिफिकेशंस के बारे मे बात करेगे।
Realme GT 6T के बारे मे लिस्टिंग से मिली जानकारी
जैसे की हम ने बताया यह फोन NBTC, BIS, EEC, एफसीसी और कैमरा FV-5 के डेटाबेस मे देखा गया। जहां यह इन सभी सर्टिफिकेशन साइट पर RMX3853 के साथ देखा गया।
इसके आलवा लिस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार इस फोन का वजन 191 ग्राम और यह फोन एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो Realme UI 5.0 पर काम कर सकता है। तो आइये Realme GT 6T के कुछ लीक स्पेसिफिकेशंस के बारे मे बात करते है।
Realme GT 6T Specification
रही बात Specification की तो लीक से मिली जानकारी के अनुसार यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 5,500एमएएच की बैटरी, 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 प्राइमरी कैमरा, 12जीबी तक रैम और 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
परफॉर्मेंस
बात करे Realme GT 6T की परफॉर्मेंस की तो यह Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। जो भारत का पहले फोन होगा जिसे Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके आलवा लीक से मिली जानकारी के अनुसार इस मे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दे सकते है।
डिस्प्ले
बाजार मे अफवाह है कि Realme GT 6T 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 1600निट्स ब्राइटनेस वाली 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम कर सकता है।
कैमरा
बात की जाए Realme GT 6T की कैमरा की तो इस के संबंध में कंपनी के ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ताजा लीक से मिली जानकारी के अनुसार Realme GT 6T के बेक पेनल मे ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
जिसमे OIS कैमरा कैंसर के साथ 50MP का सोनी आईएमएक्स882 प्राइमरी कैमरा और 8MP का आईएमएक्स355 अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है। वही बात करे सेल्फी कैमरा की तो GT 6T के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकते है।
बैटरी
ताजा लीक से मिली जानकारी के अनुसार पावर बैकअप के लिए Realme GT 6T मे 120वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।