Tecno स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपनी Camon सीरीज के तहद दो नये स्मार्टफोन TECNO CAMON 30 5G और TECNO CAMON 30 Premier 5G भारत मे लॉन्च किया। इस फोन मे डॉल्बी एटमॉस डुअल स्पीकर, फोन को ठंडा रखने के लिए Hyper Engine 5.0 और मेमोरी फ्यूजन जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। तो आइये जानते है, Tecno Camon 30 5G Price और स्पेसिफिकेशन्स…
Tecno Camon 30 5G Price
Tecno Camon 30 5G की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है, जिसमे 8GB रैम +256GB स्टोरेज दिया गया है वहीं इसके टॉप वैरियंट 12GB रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपए है। बाद करे बैंक ऑफर की तो मिली जानकारी के अनुसार यदि आप ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके फोन की खरीदारी करते हैं तो आपको 3,000 रुपए तक डिस्काउंट मिल सकता है। इसके आलवा इस फोन की सेल 23 मई से शुरू होगी और सेल के पहले दिन शायद 4,999 रुपए वाला स्मार्ट वॉच फ्री दे सकते हैं।
Tecno Camon 30 5G Specifications
रही बात Tecno Camon 30 5G के Specifications की तो इस फोन मे 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले, 12जीबी रैम, 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, OIS के साथ 100 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी जैसे कई सारे शानदार Specifications दिए गए हैं जिन्हें आगे इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।
इन्हे भी पड़े: Moto X50 Ultra क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 और 16जीबी रैम के साथ लॉन्च, जानिए कितनी है प्राइस
परफॉर्मेंस
Tecno के इस फोन मे बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 4 नैनोमीटर पर बना 2.8GHz क्लॉक स्पीड वाली मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वही ग्राफिक के लिए Mali G610 GPU दिया गया है।
मेमोरी
Tecno Camon 30 5G के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिनमें 8GB और 12GB LPDDR4X रैम के साथ दोनों वेरिएंट में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है।
डिस्प्ले
बात करे डिस्प्ले की तो Tecno के इस फोन मे 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2436 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की एलटीपीएस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। जिसमे 1200nits का ब्राइटनेस सपोर्ट दिया गया है।
कैमरा
रही बात कैमरा की इस प्राइस में बाकी सारे फोन को कैमरा के मामले में बहुत पीछे छोड़ने वाला है या फोन क्योंकि फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल में OIS फीचर के साथ 100MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का Depth कैमरा दिया गया है, वही बात करे फ्रंट कैमरा की तो सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ऑटो फोकस फीचर्स के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए Tecno के इस फोन मे 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए 70W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया। वही कंपनी दावा करती है कि इस फोन को 0 से 50% चार्ज करने मे 19 मिनट में का समय लगेगा।