realme GT 6T: जिसका सबको को इंतजार था आज वह घड़ी आ चुकी है क्योंकि realme ने अपना बजट पावरफुल स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर के साथ realme GT 6T भारत मे लॉन्च कर दिया है, realme GT 6T मे 9 5G Bands WiFi 6 और Bluetooth 5.4 की कनेक्टिविटी के साथ धूल व पानी से बचाव के लिए IP65 रेटिंग जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। जिन्हें आगे इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताया गया है। तो आइये जानते है, realme GT 6T की Price और Specification…
realme GT 6T Price
realme GT 6T के Price की बात करे तो इस फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपए है, जिसमे 8GB +256GB स्टोरेज दिया गया है वहीं इसके मिड वेरिएंट 12GB रैम +256 स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपए और टॉप वेरिएंट 12GB +512GB की कीमत 35,999 रुपए है।
realme GT 6TSpecification
रही बात realme GT 6T के Specification की तो इस फोन मे 5,500एमएएच की बैटरी, 32MP का सेल्फी कैमरा, 50MP का रियर कैमरा, 12GB रैम , गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्टेड, फिंगरप्रिंट सेंसर और 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले जैसे Specification दिए गए हैं। जिन्हें आगे इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।
इन्हे भी पड़े: Infinix GT 20 Pro 108MP कैमरा, 12GB रैम और Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर के साथ लॉन्च चेक करे कीमत
परफॉर्मेंस
प्रोसेसिंग के लिए realme GT 6T मे 4 नैनोमीटर पर बना 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाली स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, फोन को और फास्ट व डाटा स्टोर रखने के लिए 12GB रैम के साथ 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
मेमोरी
realme GT 6T के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिनमे 8GB +256GB स्टोरेज, 12GB +256GB स्टोरेज और 12GB +512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट शामिल है।
डिस्प्ले
डिस्प्ले की तो बात करे तो realme GT 6T मे 6000nits लोकल पिक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3डी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्टेड और 2160Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग दिया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए realme GT 6T के बेक पेनल मे एफ/1.88 अपर्चर OIS के साथ 50MP का OIS SONY LYT 600 मुख्य कैमरा और एफ/2.2 अपर्चर 8MP का SONY IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है, फ्रंट कैमरा की बात करें तो सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी
रही बात बैटरी की तो पावर बैकअप के लिए लंबे समय तक चलने वाली 5,500mAh की बैटरी दी गई है जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आए तो आगे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह के डिटेल में स्मार्टफोन के बारे में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।