आ गया शक्तिशाली टैबलेट iQOO Pad2 Pro, इसमें है, 16GB रैम, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर और 1TB स्टोरेज

नमस्कार दोस्तों, आज से कुछ दिन पहले आयोजित हुए इवेंट के दौरान iQOO ने कई सारे गैजेट लॉन्च किए थे, जिसमें दौरान iQOO Neo 9S Pro+ और iQOO Pad2 Pro लॉन्च किया गया था। iQOO Pad2 Pro कुछ महीने पहले लॉन्च हुई आईकू पैड 2 सीरीज का एक हिस्सा है। वही इस नये वाले टैबलेट मे रैम और स्टोरेज के अलावा, स्पेसिफिकेशंस में कोई भी बदलाव नही किया गई है।

इसमें पिछले मॉडल की तरह इसमें भी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर, 11500 एमएएच की बैटरी, 13 इंच की एलसीडी डिस्प्ले और 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। तो आई आज के इस आर्टिकल में जानते हैं, iQOO Pad2 Pro के प्राइस डिटेल और स्पेसिफिकेशन डिटेल…

iQOO Pad2 Pro के प्राइस डिटेल

iQOO Pad2 Pro
iQOO Pad2 Pro
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQOO Pad2 Pro के टोटल 4 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। जिसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB और 12GB रैम तथा 16GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज और 1TB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार है….

  1. 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3299 CNY लगभग 38,000 रुपये
  2. 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3599 CNY लगभग 41,500 रुपये
  3. 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3999 CNY लगभग 46,000 रुपये
  4. 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 4499 CNY लगभग 52,000 रुपये

iQOO Pad2 Pro के स्पेसिफिकेशन डिटेल

iQOO Pad2 Pro
iQOO Pad2 Pro

प्रोसेसर: iQOO Pad2 Pro मे प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर डाइमेंसिटी 9300+ दिया गया है जो की 4 नैनोमीटर पर बना है। इसके अलावा टैबलेट को ठंडा रखने के लिए 3D VC कूलिंग का सपोर्ट दिया गया है।

मेमोरी: इसमें 8GB और 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 16GB रैम के साथ 512GB और 1TB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

डिस्प्ले: iQOO Pad2 Pro मे 3096×2064 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली 13 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। जिसपर 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट , 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
कैमरा: इसके रियर मे 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट मिलता है।

बैटरी: रही बात बैटरी की तो पावर बैकअप के लिए iQOO Pad2 Pro मे 11500 एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है, जो ओरिजनओएस 4 के साथ मिलकर काम करता है।

इन्हे भी पड़े: आ गई एक बार फिर नये कलर मे OnePlus 12R, इसमें मे है, 5,500mAh की बैटरी, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 50MP कैमरा

Leave a Comment