HONOR 200 5G Launch Date: नमस्कार दोस्तों आज के इस टेक न्यूज़ में हम बात करने वाले हैं ऑनर के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में, तो ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर सामने आए टीजर के अनुसार आने वाले 18 जुलाई को ऑनर अपना एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत मे लॉन्च करने जा रहा है, जिसे HONOR 200 5G के नाम से लाया जायगा। बात दे ऑनर का यह अपकमिंग स्मार्टफोन पहले ही चीन सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। अब इंडिया की बरी है, तो आइये जानते है, HONOR 200 5G के स्पेसिफिकेशन के बारे मे…
HONOR 200 5G के ग्लोबल स्पेसिफिकेशन
HONOR 200 5G के रियर यानी बेक पेनल मे OIS के साथ 50MP Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके आलवा इस फोन मे 12GB रैम, 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पावर बैकअप के लिए 5200mAh की बैटरी दी गई है। आगे और भी डिटेल जान सकते है…
प्रोसेसर: HONOR 200 5G मे प्रोसेसिंग के लिए Qualcomm का सबसे पावरफुल प्रोसेसर में से एक स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। जो 4 नैनोमीटर पर बना है।
मेमोरी: इसमें 12GB रैम के साथ डाटा स्टोर रखने के लिए 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
डिस्प्ले: HONOR 200 5G मे 6.7 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है। जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1.5K रिजॉल्यूशन मिलती है।
कैमरा: बात करे कैमरा की तो HONOR 200 5G मे फोटोग्राफी के लिए OIS के साथ f/1.95 अपर्चर 50MP Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और OIS के साथ 50MP Sony IMX856 2.5x पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसके आलावा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी: रही बात बैटरी की तो HONOR 200 5G मे पावर बैकअप के लिए लंबे समय तक चलने वाली 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फटाफट चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
इन्हे भी पड़े: केवल 12,999 रुपये मे 108MP कैमरा के साथ आया Redmi 13 5G, मिलेगी पावरफुल प्रोसेसर के साथ तगड़ी बैटरी
इन्हे भी पड़े: केवल 15999 रुपये की कीमत 16GB रैम और 108MP के साथ आ रहा है ऑलराउंडर स्मार्टफोन Tecno Spark 20 Pro 5G
इन्हे भी पड़े: आ रहा है 17 जुलाई को Samsung Galaxy M35 5G, मिलेगी 6,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ पावरफुल प्रोसेसर