Honor 200 सीरीज़ ग्लोबल होगा लॉन्च, 100W फास्ट चार्जर और 50x डिजिटल ज़ूम के साथ, जानिए कब होगा लॉन्च

100W फास्ट चार्जर और 50x डिजिटल ज़ूम के साथ Honor अपनी 200 सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है जिसके तहत दो स्मार्टफोन Honor 200 और 200 Pro लॉन्च किए जाएंगे। यह दोनों सबसे पहले चीन मे 27 मई को लॉन्च होगा उसके बाद उसके ठीक 15 दिन बाद ग्लोबल यूरोपीय देशों में लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी ने दावा किया है कि 200 सीरीज Google Cloud के साथ पेश किया जाएगा। और Honor 200 सीरीज उनका पहला फोन है जो 4-लेयर AI आर्किटेक्चर को होस्ट करेगा। वही हाल ही में आयोजित हुए VivaTech लॉन्च इवेंट जो यूरोप में आयोजित किया गया है, इस दौरान ब्रांड ने Honor 200 सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा की तो आइये जानते है, Honor 200 सीरीज कब होगा ग्लोबल लॉन्च…

Honor 200 सीरीज ग्लोबल लॉन्च डेट

Honor 200 Pro
images by instagram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बात करे Honor 200 सीरीज ग्लोबल लॉन्च डेट की हाल ही में आयोजित हुए यूरोप में VivaTech लॉन्च इवेंट के दौरान ब्रांड ने बताया की 200 सीरीज चीन मे लॉन्च होने के ठीक 15 दिन बाद यानी 12 जून को ग्लोबल यूरोप के कुछ देश में लॉन्च किया जाएगा जिनमे फ्रांस और पेरिस शामिल है। आगे 200 सीरीज के कुछ विशेषताएं पड़ सकते है।

Honor 200 सीरीज Specification

Honor 200 Pro
images by instagram

मिली जानकारी के अनुसार दोनों मॉडल कई सारे रंग के साथ लॉन्च किया जाएगा जिनमें मुख्यतः प्रो मॉडल मे हरे, सफेद, गुलाबी और काले रंग शामिल है वही मानक मॉडल मे नीले, सफेद, गुलाबी और काले रंग शामिल है।

इन्हे भी पड़े: इंतजार की घड़ी खत्म realme GT 6T स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च चेक करें प्राइस

ताजा लीक से मिली जानकारी के अनुसार Honor 200 मे स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है जबकि 200 Pro मे स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकते है।

Honor 200 Pro
images by instagram

डिस्प्ले की बात करे तो मिली जानकारी के अनुसार Pro मॉडल मे 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दे सकते है, वहीं फोन के बेक पेनल मे 50MP मुख्य कैमरा और 2.5x ऑप्टिकल तथा 50x डिजिटल ज़ूम के साथ 32MP टेलीफोटो कैमरा मिल सकते है।

मिली जानकारी के अनुसार पावर बैकअप के लिए Honor 200 सीरीज मे 5,200mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसे चार्ज करने के लिए 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दे सकते हैं।

आगे की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे और भी इसी तरह के डिटेल में किसी भी स्मार्टफोन के बारे में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर ज्वॉइन करें

Leave a Comment