Honor Magic V2 Foldable Phone भारत मे होगा लॉन्च! कंपनी CEO ने दिया कुछहिंट, चेक करे

Honor Magic V2 चीन के बाद अब भारत में हो सकता है लॉन्च क्योंकि हॉनर कंपनी के CEO Madhav Sheth ने दिया कुछ हिंट, हिंट के बारे मे बताने से पहले बता दे यह Foldable फोन 2024 मे आयोजित हुए MWC यानी Mobile World Congress के दौरान लॉन्च किया गया था।

कंपनी के CEO ने Honor Magic V2  के भारत मे लॉन्च को लेकर ज्यादा कुछ खुलकर नहीं कहा है। बस उन्होंने इनता ही कहा कि ऑनर मैजिक सीरीज वास्तव में भारतीय यूजर्स की अपेक्षाओं से अधिक होगी  जिसे अनुमान लगाया जा रहा है कि Honor Magic V2 फोल्डेबल फोन भारत में लॉन्च हो सकता है तो आईए जानते हैं हॉनर कंपनी के CEO Madhav Sheth ने किया कुछ कहा…

Madhav Sheth किया कहा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंपनी के CEO Madhav Sheth ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा की है जहां उन्होंने कॉन्फिडेंस या नाइवेट? प्रश्न के साथ के साथ कहा की ऑनर मैजिक सीरीज वास्तव में भारतीय यूजर्स की अपेक्षाओं से अधिक होगी, जिसे एक हिंट के रूप मे मान सकते है की Honor Magic V2 फोल्डेबल फोन भारत में लॉन्च हो सकता है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा कि Honor Magic V2 फोल्डेबल फोन भारत में लॉन्च होगा। और यदि यह फोन भारत मे लॉन्च हुआ तो वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो को बराबरी का टक्कर देगा। आगे चीनी Honor Magic V2 के स्पेसिफिकेशंस पड़ सकते है।

Honor Magic V2 Specification

Honor Magic V2
images by honor official website

Honor Magic V2 चीन मे लॉन्च हो चुका है, जहां चीनी Magic V2 फोल्डेबल फोन में LPDDR5x रैम, Adreno 740 जीपीयू, 3.36 GHz की क्लॉक स्पीड, LTPO OLED डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी, 50MP का कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट और OIS सपोर्ट के साथ UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज जैसे Specification दिए गई है।

इन्हे भी पड़े: इंतजार की घड़ी खत्म realme GT 6T स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च चेक करें प्राइस

परफॉर्मेंस

Honor Magic V2 की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0इंटरनल स्टोरेज के साथ 4 नैनोमीटर पर बना 3.36 GHz की क्लॉक स्पीड वाली क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जहां ग्राफिक के लिए Adreno 740 जीपीयू दिया गया है।

Honor Magic V2
images by honor official website

डिस्प्ले

रही बात डिस्प्ले की तो Honor Magic V2 में 2156 x 2344 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 1,600 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7.92 इंच की फोल्डेबल LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, वही 2,500 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2376 x 1080 का रिजॉल्यूशन वाली 6.43-इंच की LTPO OLED कवर डिस्प्ले दी गई है।

कैमरा

Honor Magic V2 के बेक पेनल मे OIS के साथ 50MP का ऑटोफोकस प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, वही फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी

Honor Magic V2
images by honor official website

रही बात बैटरी की तो पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे फटाफट यानी जल्दी चार्ज करने के लिए 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आए तो आगे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और भी इसी तरह के डिटेल में स्मार्टफोन या टैबलेट के बारे में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करे।

Leave a Comment