iQOO लॉन्च कर रहा एक और नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO Neo 9s Pro+ जिसमे स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है

भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाने के लिए चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO लॉन्च कर रहा है अपना एक नया फ्लेक्सिप स्मार्टफोन, जिसे iQOO Neo 9s Pro+ के नाम से मार्केट में उतर जाएगा। हालांकि कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट की माने तो या फोन लॉन्च से पहले कई सारे सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। जिसमें से एक उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय MIIT सर्टिफिकेशन साइट है। तो आइये जानते है, पुरा डिटेल…

iQOO Neo 9s Pro+ की डिटेल

iQOO Neo 9s Pro+
images by iqoo official website
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQOO का यह नये फ्लेक्सिप स्मार्टफोन iQOO Neo 9s Pro+ उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साइड पर V2403A मॉडल नंबर पर देखा गया है। वही लिस्टिंग फैमिली जानकारी के अनुसार या फोन 5G स्मार्टफोन होगा और इसमें लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन 14 का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा MIIT साइड पर लिस्टिंग होने से एक बात तो साफ है, यह फोन बहुत जल्द लॉन्च होगा।

iQOO Neo 9s Pro+ Specification (लीक)

iQOO Neo 9s Pro+
images by iqoo official website

Specification की बार करे तो नये लीक से मिली जानकारी के अनुसार iQOO के इस नये फ्लेक्सिप स्मार्टफोन मे 50MP कैमरा, LDDR5x रैम, UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K एमोलेड डिस्प्ले और लंबे समय तक पावर बैकअप के लिए 5160mAh की बड़ी बैटरी दी जाने की बात सामने आई है।

इन्हे भी पड़े: 2024 का पहले डुअल सेल्फी कैमरा वाला फोन Xiaomi 14 Civi, चेक करें प्राइस

प्रोसेसर

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार iQOO Neo 9s Pro+ मे प्रोसेसिंग के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो चार नैनोमीटर पर बना है।

मेमोरी

नये लीक से मिली जानकारी के अनुसार iQOO Neo 9s Pro+ को लेग फ्री बनाने के लिए इसमें 16GB तक LDDR5x रैम और फोन की सारी यादों को एक जगह स्टोर रखने के लिए 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

डिस्प्ले

इसमें 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है। जिसमे 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट दे सकते है।

कैमरा

कैमरा की बात करे तो नये लीक से मिली जानकारी के अनुसार iQOO के इस नये फोन मे दो कैमरा दे सकते है। जिसमे एक 50MP का मेन कैमरा और दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है। वही फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है।

बैटरी

मिली जानकारी के अनुसार iQOO Neo 9s Pro+ मे 5160mAh की बड़ी बैटरी मिल सकते है। जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दे सकते है।

Leave a Comment