6,000mAh की बैटरी और स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ iQOO लॉन्च करने जा रहा है एक पावरफुल स्मार्टफोन, जिसे iQOO Z9x 5G के नाम से पेश किया जाएगा।
इस फोन की कीमत 15,000 रुपए से काम होने वाली है मिली जानकारी के अनुसार यह फोन भारत में 16 मई को भारत मे लॉन्च किया जाएगा।
वही iQOO ने पिछले महीने iQOO Z9x 5G फोन अपनी होम मार्केट चीन मे लॉन्च किया था। जहां यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया था। तो आइये iQOO Z9x 5G की चीनी Specification के बारे मे बात करते है।
iQOO Z9x 5G Specification
परफॉर्मेंस: iQOO Z9x 5G चीनी बाजार मे 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाली क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, जो 4 नैनोमीटर पर बना है। वही ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 जीपीयू दिया गया है। इसके आलवा फोन को डाटा स्टोर रखने के लिए 256GB इंटरनल स्टोरेज और फोन को फ़ास्ट बनाने के लिए 12GB रैम के साथ 12GB वचुर्अल रैम मौजूद है।
डिस्प्ले: चीनी मॉडल iQOO Z9x 5G मे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की पंच-होल एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। जिसमे अधिकतम 1000निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है।
कैमरा: रही बात कैमरा की तो चीनी मॉडल iQOO Z9x 5G मे फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे एफ/1.8 अपर्चर 50MP का प्राइमरी कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.05 अपर्चर 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी: फोन चाहे जितना भी पावरफुल यदि उस फोन का बैटरी बैकअप बढ़िया नहीं है तो वह किसी काम मे नही आता परंतु iQOO Z9x 5G के केस मे ऐसा नहीं है, Z9x 5G मे पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जिसे चार्ज करने के लिए 44वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
iQOO Z9x 5G Price
लीक से मिली जानकारी के अनुसार iQOO Z9x 5G की कीमत 15,000 रुपए से काम हो सकती है। वही iQOO Z9x 5G की कीमत चीन मे 1149 युआन है। जो भारतीय रुपए में 13,199 रुपये के करीब है। जहां आप को 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है।
इन्हे भी पड़े: Oppo Reno 12: मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 या डाइमेंशन 8300 प्रोसेसर के साथ हो लॉन्च चेक करे डिटेल
इन्हे भी पड़े: Google Pixel 8a Price And Specification: जानिए सब कुछ लॉन्च से पहले बस एक क्लिक में
इन्हे भी पड़े: Moto G85 5G: OIS कैमरा सेंसर के साथ जल्द ही हो सकता है लॉन्च, चेक करे डिटेल