10 जुलाई को भारत में Moto G85 5G आ रहा है, मिलेगी 3D कर्व डिस्प्ले, 24GB रैम और 50MP कैमरा

नमस्कार दोस्तों आज के टेक न्यूज़ में हम बात करने वाले हैं मोटरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G85 5G के बारे मे, तो आने वाले 10 जुलाई को मोटरोला अपना एक नया पावरफुल स्मार्टफोन बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है। जिसे Moto G85 5G के नाम से लाया जाएगा। वही इस फोन का प्रोडक्ट पेज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है। जहां G85 5G के सभी स्पेसिफिकेशन डिटेल से पर्दा उठा दिया गया है। तो आइये जानते है, Moto G85 5G के लॉन्च डिटेल और स्पेसिफिकेशन…

Moto G85 5G के लॉन्च डिटेल

Moto G85 5G
Moto G85 5G
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बात करे Moto G85 5G के लॉन्च डिटेल की तो ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के अनुसार मोटरोला अपने इस नए फोन को भारत में आने वाले 10 जुलाई को दोपहर के 12:00 बजे लॉन्च करेगा। इसके आलवा मोटरोला के इस नए फोन मे कोबाल्ट ब्लू, अर्बन ग्रे और ओलिव ग्रीन जैसे तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

Moto G85 5G के स्पेसिफिकेशन

Moto G85 5G
Moto G85 5G

Moto G85 5G के रियर यानी बेक पेनल मे 50MP का सोनी LYTIA 600 प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। जिसमे 2 ओएस और 3 साल के सुरक्षा अपडेट दिया जाएगा। वही इस फोन मे 5,000mAh की बैटरी, गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन, 120Hz रिफ्रेश रेट, धूल व पानी से बचवा के लिए IP52 की रेटिंग, 3D कर्व FHD+ डिस्प्ले, 33W टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 24GB रैम के पवार के साथ 2.3गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड और 1600निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। आगे और भी इस फोन के डिटेल जान सकते हैं….

प्रोसेसर: Moto G85 5G मे प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 6s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गई है। जो 6 नैनोमीटर पर बना है और अधिकतम 2.3गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर रन कर सकती है।

मेमोरी: इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 12GB फिजिकल रैम और 12GB रैम बूस्ट दिया गया है। जिसकी मदद से टोटल 24GB रैम का पावर इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिस्प्ले: मोटोरोला ने अपने इसमें फोन में 6.7 इंच की 3D कर्व FHD+ pOLED डिस्प्ले दी है। जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट, 10 बीट बिलियन कलर का सपोर्ट, 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गमट, एसजीसी आई प्रोटेक्शन और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन के साथ 1600निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Moto G85 5G के बेक पेनल मे 50MP का सोनी LYTIA 600 प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी व वीडियो के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी: रही बात बैटरी की तो पावर बैकअप के लिए Moto G85 5G मे 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 33W टर्बो फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

इन्हे भी पड़े: जल्द आ रहा है इंडिया में OnePlus Nord 4, मिलेगी शानदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसिंग और तगड़ी बैटरी

इन्हे भी पड़े: 8 जुलाई को CMF का पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1 भारत मे होगा लॉन्च, मिलेगी 16GB रैम और 50MP कैमरा

इन्हे भी पड़े: इसी महीने आ रहा है Motorola Edge 50 5G मार्केट से सभी स्मार्टफोन को बाहर निकलना, मिलेगी 12GB रैम और 5,000mAh की बैटरी

Leave a Comment