हाल ही में मोटोरोला ने चीन में एस50 नियो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। जिसे भारत मे Moto G85 5G के नाम से लॉन्च कर किया जा सकता है। बात दे कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला के एक फोन का सामने आई है। जिसे Moto G85 5G माना जा रहा है। यदि यह फोन बात सच और मोटोरोला एस50 नियो को रिनेम कर Moto G85 5G के नाम से लॉन्च किया गया है। तो हमे इसके पीछे मॉडल के मुकाबला इसमें काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आगे पूरी डिटेल जान सकते है।
Moto G85 5G Launch Date
ब्रांड की ओर से Moto G85 5G को लेकिन कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मोटरोला द्वारा दिखाए गए टीचर के मुताबिक या फोन 3 जुलाई को लॉन्च हो सकता है। वही ब्रांड द्वारा दिखाए गए टीचर पर दूर दूर तज Moto G85 5G का नाम नही था। आगे Moto G85 के ग्लोबल स्पेसिफिकेशन जान सकते है।
Moto G85 5G के ग्लोबल स्पेसिफिकेशन
Moto G85 5G के रियर मे एफ/1.79 अपर्चर 50MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 24GB तक रैम का पवार, 5,000mAh की बड़ी बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट, क्वालकॉम का प्रोसेसर, FHD+ 3डी कर्व pOLED डिस्प्ले, 1600निट्स की ब्राइटनेस और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। आगे और भी डिटेल जान सकते है…
प्रोसेसर: Moto G85 5G मे प्रोसेसिंग के लिए Snapdragon 6s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। जो 6 नैनोमीटर पर बना है।
मेमोरी: इसमें 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ 12GB फिजिकल रैम और 12GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। जिसकी मदद से 24GB तक रैम का पावर इस्तेमाल कर सकते हैं।
डिस्प्ले: Moto G85 5G मे 6.67 इंच की FHD+ 3डी कर्व pOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600निट्स ब्राइटनेस के साथ 2400 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है।
कैमरा: Moto G85 5G के रियर मे डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे एफ/1.79 अपर्चर 50MP का प्राइमरी कैमरा और एफ/2.2 अपर्चर 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। इसमें सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए Moto G85 5G मे 5,000mAh की बैटरी की गई है जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
इन्हे भी पड़े: 108MP कैमरा के साथ Tecno Spark 20 Pro 5G जल्द होगा इंडिया मे लॉन्च, मिलेगी 16GB रैम और FHD+ डिस्प्ले
इन्हे बाद पड़े: Realme 13 Pro 5G और 13 Pro+ 5G के इंडिया लॉन्च कंफर्म, मिलेगी Professional AI कैमरा और 12GB
इन्हे भी पड़े: 108MP कैमरा के साथ Infinix का एक और फोन Infinix NOTE 40S लॉन्च, मिलेगी 5,000mAh की बैटरी के साथ वायरलेस चार्जिंग