32MP सेल्फी कैमरा और फुलएचडी+ कर्व्ड वाला Moto G85 5G की प्राइस लीक, चेक करे डिटेल

Moto अपनी G सीरीज के तहद एक नया स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। जिसे तहद Moto G85 5G लॉन्च किया जाएगा। बता दे इस बार G सीरीज के इस फोन मे कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाला है। क्योंकि इससे पहले लांच हुए Moto G84 मे कर्व्ड डिस्प्ले नही था। इसके आलवा Moto का यह फोन लॉन्च से पहले कई सारे सर्टिफिकेशन्स साइड पर देखा जा चुका है। तो आइये जानते है, Moto G85 5G की लीक प्राइस कितनी है, और क्या क्या स्पेसिफिकेशन मिल सकते है।

Moto G85 5G Price

Moto G85 5G
images by social media
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लीक से मिली के अनुसार मोटरोला का नया फोन सबसे पहले ग्लोबल तौर पर यूरोप में लॉन्च किया जा सकता है। जहा केवल इसके एक ही वेरिएंट मे पेश किया जा सकता है। जिसमे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दे सकती है। वही मिली जानकारी के अनुसार इसकी कीमत EUR 349 हो सकती है। जो भारतीय रुपए में लगभग 31,000 रुपये के करीब है। वही कोई रिपोर्ट में दावा किया है कि Moto G85 5G भारत में यूरोप के मुकाबले कम कीमत में लॉन्च हो सकता है।

Moto G85 5G Specification

Moto G85 5G
images by social media

Specification की बात करे तो लीक से मिली जानकारी के अनुसार Moto G85 5G मे 32MP सेल्फी व 50MP रियर कैमरा, पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी, फोन को  स्मूथ व लेग फ्री बनाने के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 12GB रैम और बेहतरीन क्वालिटी वीडियो अनुभव के लिए फुलएचडी+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। आगे पूरी डिटेल जान सकते हैं।

प्रोसेसर

Moto G85 5G मे प्रोसेसिंग के लिए 2.3GHz क्लॉक स्पीड वाली क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 3 प्रोसेसर दे सकते है।

मेमोरी

नये लीक से मिली जानकारी के अनुसार Moto G85 5G मे 12GB रैम के साथ डाटा स्टोर रखे के लिए 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

डिस्प्ले

Moto के इस नये फोन मे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.8-इंच की फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले मिल सकता है। जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट दी जाने की बात सामने आई है।

Moto G85 5G
images by social media

कैमरा

इसके रियर यानी बेक पेनल मे डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। वही सेल्फी व वीडियो के लिए Moto G85 5G मे 32MP का फ्रंट कैमरा दे सकते है।

बैटरी

रही बात बैटरी की तो लीक से मिली जानकारी के अनुसार Moto G85 5G मे पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दे सकते है। जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद और इसी तरह स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें…

120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP कैमरा वाला CMF Phone 1 इस दिन होगा भारत मे लॉन्च, चेक करें पूरी डिटेल

Galaxy S24 Ultra को भी पीछे छोड़ देगा जूम के मामले में Motorola का या फोन Motorola Edge 50 Ultra, चेक करे प्राइस

परफॉर्मेंस के मामले में I Phone को पीछे छोड़ देगा iQOO का यह नया स्मार्टफोन iQOO Z9 Turbo+, चेक करे पूरी डिटेल


Leave a Comment