8GB रैम, 120Hz डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी के साथ मोटरोला लॉन्च करने जा रहा अपना नया Moto G85 5G

Moto G85 5G: मोटरोला अपना दबदबा बनाए रखने के लिए लगातार भारतीय मार्केट में एक से एक बढ़कर स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है वह भी सस्ते दामों में इसी बीच ताजा खबर से मिली जानकारी के अनुसार मोटरोला एक और नए बजट स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसे Moto G85 5G के नाम से लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Moto G84 के अपडेट के रूप में लॉन्च किया जा रहा है क्योंकि दोनों फोन का डिजाइन कुछ हद तक एक जैसे है लेकिन Moto G84 मे फ्लैट डिस्प्ले दिया गया था। वही इस बार Moto G85 5G मे कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा।

G85 5G को स्मूथ व लेक फ्री बनाने के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8GB रैम दिया गया है, वही लीक से मिली जानकारी के अनुसार G85 5G का वजन 173 ग्राम है, और यह फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया जाएगा। तो आईए जानते Moto G85 5G के लीक स्पेसिफिकेशंस..

Moto G85 5G Specification

Moto G85 5G
images by Twitter
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से मिली जानकारी के अनुसार Moto G85 5G के तीन कलर लॉन्च किया, जिसमे ब्रास, डार्क ग्रे और ब्लू जैसे शामिल है, इसके आलवा G85 5G मे पंच-होल डिजाइन के साथ  कर्व्ड डिस्प्ले और चारों तरफ पतले बेजेल्स दिया जाएगा। वही फोन के बेक पेनल मे डुअल कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश दिया गया है, जो थोड़ा उभरा हुआ है, और इस फोन के राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन के साथ नीचे की तरफ यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

इन्हे भी पड़े: मात्र 6,999 रुपये मे 8GB रैम, 50MP AI कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ मोटोरोला ने लॉन्च अपना बजट नया स्मार्टफोन Motorola g04s

परफॉर्मेंस

बात करे परफॉर्मेंस की तो लीक से मिली जानकारी के अनुसार 2.3GHz क्लॉक स्पीड वाली स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है और ग्राफिक के एड्रेनो 619 GPU  मिल सकता है।

मेमोरी

फोन को तेज व डाटा स्टोर रखे के लिए 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दे सकते है।

Moto G85 5G
images by Twitter

डिस्प्ले

Moto G85 5G मे 6.67-इंच की pOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसमे FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।

कैमरा

लीक से मिली जानकारी के अनुसार फोटोग्राफी के लिए फोन के बेक पेनल मे डुअल कैमरा सेटअप  दिया गया है, जिसमे 50MP का मेन कैमरा और 9MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है, वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का  फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

Moto G85 5G
images by Twitter

बैटरी

रही बात बैटरी की तो मिली जानकारी के अनुसार पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दे सकते हैं जिसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिली सकता है।

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद और भी इसी तरह के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें



Leave a Comment