Motorola Edge 50 Ultra स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर और 16GB रैम के साथ हो सकता है, भारत मे लॉन्च

स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर और 16GB रैम के साथ Motorola अपनी Edge 50 सीरीज के तहद एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है।

जिसे Motorola Edge 50 Ultra के नाम से पेश किया जाएगा। यह फोन यूरोपीय देशों मे बहुत पहले लॉन्च हो चुका है।

अब मिली जानकारी के अनुसार Motorola अपनी Edge 50 सीरीज के तहद Motorola Edge 50 Ultra एशिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका और ओशिनिया जैसे कई सारे देशों मे लॉन्च करे मे तैयारी में है।

Motorola Edge 50 Ultra भारत में लांच होने का संकेत

Motorola Edge 50 Ultra
images by vivo Motorola website
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह फोन भारतीय मानक ब्यूरो की वेबसाइट पर देखा गया है। जहां से एक बात तो साफ है या फोन भारत मे भी लॉन्च हो सकता है। इसके आलवा Motorola Edge 50 Pro भारत मे सेल के लिए उपलब्ध है।

वही Motorola Edge 50 Ultra भारतीय मानक ब्यूरो की वेबसाइट पर XT2401-1 के साथ देखा गया है। जिससे मिली जानकारी के अनुसार इस फोन यूरोपीय मॉडल की तरह ही फीचर्स दिए जा सकते है। तो आइये Motorola Edge 50 Ultra की Specification के बारे मे बात करते है।

Motorola Edge 50 Ultra Specification

परफॉर्मेंस: मिली जानकारी के अनुसार यूरोपीय मॉडल में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर के इस्तेमाल किया गया है। जो 4 नैनोमीटर पर बना है। वही फोन को फास्ट बनाने के लिए 16GB LPDDR5X रैम और डाटा स्टोर रखने के लिए 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है।

Motorola Edge 50 Ultra
images by vivo Motorola website

डिस्प्ले: यूरोपीय मॉडल Motorola Edge 50 Ultra मे 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2,712 x 1,220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की कर्व्ड पोलेड दी गई गई। जिसमे HDR10+ की सपोर्ट और अधिकतम 2,500 की निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है।

कैमरा: जैसे कि आप सब जानते हैं Motorola अपने कैमरा के कारण जाना जाता है। इसी नाम को बरकरार रखने के लिए Motorola Edge 50 Ultra मे फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पेनल मे OIS सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ 3x ज़ूम 64MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। जो वाकई मे शानदार पिक्चर क्लिक करता है।

Motorola Edge 50 Ultra
images by vivo Motorola website

बैटरी: बात जब बैटरी की आती है तो या फोन कहीं ना कहीं यह फोन थोड़ी आपको थोड़ा बहुत निराश करने वाला है क्योंकि Motorola Edge 50 Ultra मे और बैकअप के लिए 4500mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैं।

वही जल्दी फोन चार्ज करने के लिए 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 50W वायरलेस का सपोर्ट दिया गया है। इसके आलवा 125W का फास्ट चार्जर इस फोन को 30 मिनट से काम समय मे पूरी तरह से चार्ज कर देता है।

इन्हे भी पड़े: Vivo Y18e केवल 7999 रुपये में मिली रहा है, Vivo का यह फोन वह भी 5000mAh बैटरी और 8GB रैम के साथ

इन्हे भी पड़े: Vivo Y100 4G आ गया धूम मचाने 16GB रैम के साथ एशिया के बाजार में चेक करे डिटेल

इन्हे भी पड़े: OnePlus Nord CE4: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर और 5,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च चेक करे प्राइस

Leave a Comment