Motorola Razr 50: लगता है मोटोरोला भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना दमदम बनाने की कोशिश कर रहा है क्योंकि लगातार कुछ महीनो से मोटरोला एक से एक बढ़कर नया स्मार्टफोन वह भी कम बजट में लॉन्च कर रहा है इसी बीच कई दिनों से खबर आ रही है कि मोटरोला अपने फ्लिप फोन पर काम कर रहा है जिसके तहत दो नहीं स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकते हैं जिनमें Motorola Razr 50 और Motorola Razr 50 Ultra शामिल है।
हम बात कर रहे है, Motorola Razr 50 की क्योंकि यह स्मार्टफोन लगातार कई दिनों से चर्चा पर बना हुआ है जिसका कारण है कि या फोन कई सारे सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देख गया है वही हाल ही में या फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर देख गया है, जहां Motorola Razr 50 की कुछ स्पेसिफिकेशंस डिटेल सामने सामने आई है तो आईए जानते हैं Motorola Razr 50 की कुछ स्पेसिफिकेशंस डिटेल.
Motorola Razr 50 स्पेसिफिकेशंस डिटेल
जैसे की बताया यह फोन गीकबेंच साइड पर देख गया है, जिसे माय स्मार्ट प्राइस ने दिखा। इसके मुताबिक Motorola Razr 50 ने सिंगल-कोर टेस्ट मे 1,033 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,751स्कोर हासिल किया। वही गीकबेंच साइड पर Motorola Razr 50 के मदरबोर्ड को aito का उल्लंघन किया गया है। यानी Razr 50 मे 2.50GHz क्लॉक स्पीड वाली MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर दे सकते हैं वही ग्राफिक के G615 MC2 GPU दिया जा सकता है। इसके आलवा इस फोन मे 8GB रैम मिल सकता है लेकिन लॉन्च के समय और भी वेरिएंट दिये जा सकते हैं जिसमें अधिकतम 16GB तक रैम मिल सकता है।
Motorola Razr 50 Specification
डिस्प्ले: TENAA लिस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार Razr 50 मे 3.6 इंच की फ्लिप डिस्प्ले और 6.9 इंच की पूरी डिस्प्ले दे सकता है, दोनों मे OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, लेकिन फुल डिस्प्ले मे 1080 × 2640 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है वही फ्लिप डिस्प्ले मे 1056 × 1066 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है।
इन्हे भी पड़े: वनप्लस लॉन्च कर रहा है अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 Pro जिसमे 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर होगा
मेमोरी: मिली जानकारी के अनुसार Razr 50 मे 128GB, 256GB, 512GB और 1TB तक स्टोरेज और 8GB, 12GB और 16GB रैम दे सकता है।
कैमरा: बात करे कैमरा की तो Razr 50 के बेक पेनल मे 50MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दे सकते है, वही फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
बैटरी: रही बात बैटरी की तो TENAA लिस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार पावर बैकअप के लिए Razr 50 मे 3950mAh की बैटरी दिया जा सकता है, जिसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद और भी इसी तरह के किसी भी स्मार्टफोन के बारे में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें धन्यवाद।
- Realme Best Smartphone: रियलमी का 6,000mAh बड़ी बैटरी, 50MP जबरदस्त कैमरा और 8GB रैम वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन
- मात्र 11,999 रुपए में पाएं Motorola का 50MP दमदार कैमरा और धातु डिजाइन वाला प्रीमियम 5G स्मार्टफोन
- केवल 14,999 रुपए में poco ने लॉन्च अपना पावरफुल प्रोसेसर 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला दमदार स्मार्टफोन
- Vivo ने लॉन्च किया 50MP कैमरा, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला नया बजट 5G स्मार्टफोन, कीमत जानकार हो जाओगे हैरान
- Realme का 5500mAh बैटरी, 32MP सेल्फी और 50MP बैक कैमरा वाला धांसू 5G स्मार्टफोन पर पाएं भारी डिस्काउंट