OnePlus Nord 4 Price: नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में, तो मिली जानकारी के अनुसार आने वाले 16 जुलाई को वनप्लस अपना Nord सीरीज का अब तक सबसे पावरफुल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है। जिसे OnePlus Nord 4 के नाम से पेश किया जाएगा। बात दे Nord 4 सीरीज के तहद OnePlus Nord ce 4 और nord ce 4 lite भारत मे लॉन्च हो चुका है। अब बरी है Nord 4 की, तो आइये आज इस आर्टिकल मे जानते है, OnePlus Nord 4 की लीक प्राइस और लीक स्पेसिफिकेशन डिटेल…
OnePlus Nord 4 की लीक प्राइस
बात करें Nord 4 की प्राइस तो कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लीक से मिली जानकारी के अनुसार Nord 4 की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये हो सकती है। जिसमें 8GB रैम दिया गया है। वही इसके टॉप वेरिएंट जिसमें 12GB रैम दिया गया है। उसकी कीमत 35,999 रुपये हो सकती है।
OnePlus Nord 4 के लीक स्पेसिफिकेशन डिटेल
फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord 4 के बैक पैनल OIS के साथ 50MP SONY LYT 600 प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इस फोन 12GB तक रैम, 2150nits की ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट, 512GB तक इंटरनल स्टोरेज, 5,500mAh की बैटरी, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, 1.5K ओएलईडी डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकते है। आगे और भी डिटेल जान सकते है।
प्रोसेसर: लीक से मिली जानकारी के अनुसार Nord 4 मे प्रोसेसिंग के लिए 4 नैनोमीटर पर बना Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दे है।
मेमोरी: इस फोन मे 8GB और 12GB रैम के साथ फोन की सारी यादो को स्टोर रखने के लिए 128GB, 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।
डिस्प्ले: OnePlus Nord 4 मे 1.5K रेजोल्यूशन वाली Tianma U8+ ओएलईडी डिस्प्ले मिल सकती है। जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2150nits की ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दी जाने की बात सामने आई है।
कैमरा: रही बात कैमरा की लीक से मिली जानकारी के अनुसार OnePlus Nord 4 के रियर यानी बेक पेनल मे OIS के साथ 50MP का SONY LYT 600 प्राइमरी कैमरा और 8MP का IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दे सकते है। इसके अलावा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का Samsung S5K3P9 फ्रंट कैमरा मिल सकती है।
बैटरी: बात करे बैटरी की तो पावर बैकअप के लिए OnePlus Nord 4 मे 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
इन्हे भी पड़े: केवल ₹13,999 मे 108MP कैमरा के साथ Redmi 13 5G इंडिया मे लॉन्च, सबसे खास 4 नैनोमीटर पर बना प्रोसेसर
इन्हे भी पड़े: सही मौका है चौका मार दो, 12GB रैम वाला POCO X6 5G 4,000 रुपए सस्ता मिल रहा है, सबसे खास 512GB इंटरनल स्टोरेज
इन्हे भी पड़े: कैमरा क्वालिटी मे विवो और सैमसंग को फेल करेगा Redmi 12 Pro 5G, सबसे खास 256GB इंटरनल स्टोरेज