OnePlus जो काफी दिनों से खबरों में बना हुआ है इसी बीच खबर आ रही है कि OnePlus अपनी Nord CE 4 सीरीज के तहत एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसे OnePlus Nord CE 4 Lite के नाम से पेश किया जाएगा।
बता दे आज से कुछ दिन पहले OnePlus ने अपनी Nord CE सीरीज के तहत OnePlus Nord CE 4 लॉन्च किया था, वही खबर आ रही है की OnePlus अब Nord CE 4 Lite लॉन्च कर की तैयारी में है। तो आइये OnePlus Nord CE 4 Lite की Specification के बारे मे जानते है।
OnePlus Nord CE 4 Lite Specification
आज यानी 14 मई को Oppo ने चीन मे OPPO K12x लॉन्च किया जो की भारत मे OnePlus Nord CE 4 के नाम से पेश किया जा सकता है, क्योंकि पिछले साल भारत मे 4 अप्रैल लॉन्च किए गए OnePlus Nord CE 3 Lite जिसको हूबहू कॉपी करके OPPO ने चीन मे 24 मई को OPPO K11x के नाम से लॉन्च किया था।
और अभी खबर आ रही है कि चीन में आज यानी 14 मई को OPPO K11x के अपग्रेडेड वर्जन OPPO K12x को लॉन्च किया गया है, तो कुछ टेक वेबसाइट का कहना है, की OPPO K12x को रिब्रांडिड करके भारत मे OnePlus Nord CE 4 Lite के नाम से पेश किया जा सकता है। आगे OPPO K12x यानी OnePlus Nord CE 4 Lite की Specification के बारे मे पड़ सकते है।
परफॉर्मेंस
जैसे की हम ने बताया OPPO K12x को रिब्रांडिड करके भारत मे OnePlus Nord CE 4 Lite के नाम से पेश किया जा सकता है, लेकिन दोनों फोन मे प्रोसेसर अलग दे सकते हैं, तो OPPO K12x मे 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाली Qualcomm Snapdragon 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 6 नैनोमीटर पर बना है वही मिली जानकारी के अनुसार Nord CE 4 Lite मे Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दे सकते हैं।
डिस्प्ले
OPPO K12x चीन मे 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया, जिसमे 1200nits ब्राइटनेस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पंच-होल डिजाइन दिया गया है। वही Nord CE 4 Lite मे भी ये सब दे सकते है।
कैमरा
चीन मे OPPO K12x ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया, जिसमे एफ/1.8 अपर्चर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है, वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए के 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके आलवा Nord CE 4 Lite मे भी same to same इसी तरह का कैमरा दे सकते है।
बैटरी
रही बात बैटरी की कई भी तो पावर बैकअप के लिए OPPO K12x मे 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 80W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, वही समे बैटरी के साथ Nord CE 4 Lite भारत मे लॉन्च हो सकता है।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए दिए गए लिंक पर (क्लिक करें) हमारे इस आर्टिकल में अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद और भी इसी तरह के स्मार्टफोन और ऑफर्स के बारे में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।