चीन के बाद अब Oppo अपनी पानी वाला फोन Oppo A3 Pro 5G को ग्लोबल बाजार लॉन्च करे की तैयारी में है, लेकिन ब्रांड इस फोन के लॉन्च को लिए कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। परंतु या फोन कई सारी ग्लोबल प्रमाणन वेबसाइटों पर देखा गया। जिस कारण बाजार में अफवाह है कि यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है। तो आइये आइये जानते है, ग्लोबल प्रमाणन वेबसाइटों से मिली जानकारी और चीनी Oppo A3 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स के बारे मे।
Oppo A3 Pro 5G ग्लोबल प्रमाणन वेबसाइटों से मिली जानकारी
यह फोन CPH2639 मॉडल नम्बर के साथ इंडोनेशिया के SDPPI के डेटाबेस में देखा गया जहां या Oppo A3 Pro 5G के नाम से लिस्ट हुआ है। वही यूरोफिन्स सर्टिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार इस फोन मे 10W, 20W और 45W तक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दे सकते हैं इसके आलवा यह फोन यूरोफिन्स सर्टिफिकेशन साइड मे 4970 एमएएच की बैटरी से साथ देखा गया है यानी यह फोन 5,000mAh की बैटरी से साथ देखा लॉन्च हो सकते है। आगे चीनी Oppo A3 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स पड़ सकते है।
Oppo A3 Pro 5G Specifications
चीनी Oppo A3 Pro 5G मे FHD+ रेजोल्यूशन, 950 निट्स की ब्राइटनेस, 512 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज, 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5जी कनेक्टिविटी, 12 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जिन्हें आगे इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।
परफॉर्मेंस
रही बात परफॉर्मेंस की तो चीनी Oppo A3 Pro 5G मे मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर और 12GB एलपीडीडीआर4एक्स रैम का दिया गया है।
इन्हे भी पड़े: गेमिंग लवर के लिए खुशखबरी Red Magic 9 Pro अब भारत मे सेल के लिए उपलब्ध, चेक करे प्राइस
मेमोरी
चीनी Oppo A3 Pro 5G के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिनमें 8GB और 12GB एलपीडीडीआर4एक्स रैम के साथ 256GB और 512GB यूएफएस 3.1 स्टोरेज मौजूद है।
डिस्प्ले
बात करे डिस्प्ले की तो चीनी Oppo A3 Pro 5G मे 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसमे 950 निट्स की ब्राइटनेस के साथ इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए चीनी Oppo A3 Pro 5G के बेक पेनल मे डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है। वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
चीन मे यह फोन एंड्रॉयड 14 के साथ लांच किया गया है जो ColorOS 14 पर काम करता है। वही इस मे यूएसबी-सी पोर्ट, डुअल सिम, जीपीएस और वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 जैसे कई सारे सुविधा दी गई है।