12GB रैम, 120Hz डिस्प्ले और 64MP कैमरा के साथ OPPO A3 Pro भारत मे होगा लॉन्च, चेक करे पूरी डिटेल

चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO अपनी A सीरीज की शुरुआत एक बार फिर भारत में करने जा रही है जिसके तहत OPPO A3 Pro लॉन्च किया जाएगा। बता दे OPPO ने या फोन अपनी लोकल मार्केट चीन में कुछ दिन पहले लांच की थी। इसके आलवा रिपोर्ट की माने तो OPPO या फोन भारत का पहले वॉटरप्रूफ स्माटफोन हो सकता है, क्योंकि A3 Pro मे IP69 की रेटिंग दी गई है।

OPPO A3 Pro भारत के सर्टिफिकेशन साइड ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) साइड पर दिखा। जहा यह फोन CPH2667 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है, BIS साइड पर डिवाइस का मॉडल नंबर और नाम के शिवाय और भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन एक बात तो साफ है। यह फोन भारत मे बहुत जल्द लॉन्च होगा। आगे चीनी Specification पड़ सकते है।

OPPO A3 Pro Specification

OPPO A3 Pro
images by oppo official website
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OPPO A3 Pro चीन मे लॉन्च हो चुका है, और उम्मीद है समे Specification के साथ भारत मे लॉन्च हो सकता है। तो आइये जानते है, OPPO A3 Pro के चीनी Specification…

इन्हे भी पडे: स्नैपड्रैगन 8एस जेन3 प्रोसेसर, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ Realme GT 6 होगा लॉन्च, चेक करे डिटेल

परफॉर्मेंस

OPPO A3 Pro मे डाइमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है, और 2.6Ghz तक हाई क्लॉक स्पीड पर काम करता है। वही ग्राफिक के लिए माली जी68 जीपीयू मिलता है।

मेमोरी

चीन मे OPPO A3 Pro के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिसमें 8GB रैम +256GB स्टोरेज, 12GB रैम +256GB स्टोरेज और 12GB +512GB स्टोरेज शामिल है।

OPPO A3 Pro
images by oppo official website

डिस्प्ले

OPPO A3 Pro इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.7 इंच की फुलएचडी+ OLED कर्व डिस्प्ले दी गई है, जिसपर 2412 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।

कैमरा

OPPO A3 Pro के बेक पेनल मे डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64GB मेन कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा शामिल है, वही सल्फि व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OPPO A3 Pro
images by oppo official website

बैटरी

रही बात बैटरी की तो पावर बैकअप के लिए OPPO A3 Pro मे लंबे समय तक चलने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 64W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, वही रिपोर्ट की माने तो 40 से 45 मिनट के अंदर फोन पूरी तरह से चार्ज हो सकता है।

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद और भी इसी तरह के किसी भी स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें…

Leave a Comment