चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO, 4G और 5G स्मार्टफोन के मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए एक नये स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। जिसे OPPO Reno 12F के नाम से मार्केट में उतर जाएगा। रिपोर्ट की माने तो इस बार कुछ OPPO ने इस बार कुछ ऐसा कर डाला है कि आपको भी जाकर हैरानी होगी। क्योंकि बता दे OPPO इस बार अपने एक ही मॉडल OPPO Reno 12F के दो अलग अलग वर्जन लॉन्च कर रहा है।
जिसमे एक 4G और दूसरा 5G वर्जन शामिल है। वही कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके है, जिसमे प्रोसेसर और कैमरा शामिल है। तो आइये जानते है, OPPO Reno 12F के कुछ लीक स्पेसिफिकेशन्स और Price
OPPO Reno 12F Price
Price की बात करे तो रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार OPPO Reno 12F के 4G मॉडल की कीमत $300 (25,055 रुपए) के आस पास हो सकती है। वही 5G मॉडल की कीमत सामने नहीं आया है। इसके अलावा यह green, orange और gray जैसे तीन कलर मे लॉन्च किया जाएगा।
OPPO Reno 12F Specification
नये लीक से मिली जानकारी के अनुसार OPPO Reno 12F के 4G वर्जन मे प्रोसेसिंग के लिए Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दी जाने की बात सामने आई है। जो अधिकतम 2.4GHz क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। वही OPPO Reno 12F के 5G वर्जन मे प्रोसेसिंग के लिए 8-कोर वाला MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसिंग मिल सकता है। जो अधिकतम 2.4GHz क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।
इन्हे भी पड़े: 8GB रैम, 50MP कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर के साथ CMF Phone 1 भारत मे होगा लॉन्च, चेक करे डिटेल
4G और 5G मॉडल में एक चीज समान है, वह है इस क्लॉक स्पीड क्योंकि दोनों ही फोन 2.4GHz क्लॉक स्पीड दिया गया है।
कैमरा
नये लीक से मिली जानकारी के अनुसार OPPO Reno 12F के बेक पेनल मे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमे OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है। और 8MP का दूसरा कैमरा तथा 2MP का तीसरा कैमरा दे सकते है। वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO Reno 12F मे 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा दी जाने की बात सामने आई है।
अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद और भी इसी तरह आप कमिंग स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें…
- Realme Best Smartphone: रियलमी का 6,000mAh बड़ी बैटरी, 50MP जबरदस्त कैमरा और 8GB रैम वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन
- मात्र 11,999 रुपए में पाएं Motorola का 50MP दमदार कैमरा और धातु डिजाइन वाला प्रीमियम 5G स्मार्टफोन
- केवल 14,999 रुपए में poco ने लॉन्च अपना पावरफुल प्रोसेसर 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला दमदार स्मार्टफोन
- Vivo ने लॉन्च किया 50MP कैमरा, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला नया बजट 5G स्मार्टफोन, कीमत जानकार हो जाओगे हैरान
- Realme का 5500mAh बैटरी, 32MP सेल्फी और 50MP बैक कैमरा वाला धांसू 5G स्मार्टफोन पर पाएं भारी डिस्काउंट