नमस्कार दोस्तो! Xiaomi सब-ब्रांड POCO ने एयरटेल के साथ मिलकर अपना एक नया लो बजट स्मार्टफोन भारत मे लॉन्च किया है। जिसे मार्केट में POCO C61 Airtel exclusive के नाम से पेश किया गया है। POCO के इस नये शानदार बजट स्मार्टफोन की कीमत केलव 5,999 रुपये है। जिसमे 8MP कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, 90Hz डिस्प्ले और 4GB रैम दिया गया है। तो आई आज के इस आर्टिकल में जानता है। POCO C61 Airtel exclusive के प्राइस डिटेल और स्पेसिफिकेशन डिटेल…
POCO C61 Airtel exclusive के प्राइस डिटेल
POCO C61 Airtel exclusive के केवल एक वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। जिसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल इंटरनल स्टोरेज मिलता है। जिसकी कीमत 5,999 रुपये है। वही इसमें Ethereal Blue, Diamond Bust Black और Mystical Green जैसे तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं।
POCO C61 Airtel exclusive के स्पेसिफिकेशन
POCO C61 Airtel exclusive के रियर यानी की बेक पेनल मे 8 का मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वही इस फोन मे 5,000mAh की बैटरी, एचडी+ डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन, 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। आगे और भी डिटेल जान सकते है।
प्रोसेसर: POCO C61 Airtel exclusive मे प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी36 प्रोसेसर दिया गया है जो अधिकतम 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड रन कर सकता है।
मेमोरी: इसमें 4GB रैम के साथ डाटा स्टोर रखने के लिए 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
डिस्प्ले: C61 Airtel exclusive मे 1650 x 720 का पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.71 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। जिसपर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए C61 Airtel exclusive के बैक पैनल में AI के साथ 8 का मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी: रही बात बैटरी की तो पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
इन्हे भी पड़े: परफॉर्मेंस के मामले में Oneplus और Samsung को भी पीछे छोड़ देगा रेडमी का या नया 5G स्मार्टफोन Redmi K70 Ultra, सबसे खास 24GB रैम