Deadpool लवर के लिए खुशखबरी! Poco ने लॉन्च किया POCO F6 Deadpool Edition 12GB रैम के साथ

Poco ने लॉन्च किया POCO F6 Deadpool Edition: नमस्कार दोस्तों Deadpool लवर है, के लिए Poco ने marvel के साथ मिलकर अपना एक नया पहले फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिससे मार्केट में POCO F6 Deadpool Edition के नाम से लॉन्च किया गया। इसमें एमोलेड डिस्प्ले, 12GB रैम, 50MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। तो आई आज के इस आर्टिकल में जानते हैं, POCO के इस फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और प्राइस

POCO F6 Deadpool Edition की स्पेसिफिकेशन

POCO F6 Deadpool Edition
POCO F6 Deadpool Edition
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रोसेसर: POCO ने अपनी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन Deadpool Edition ने प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 दिया है। जो की 3GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

मेमोरी: इसमें 12GB रैम के साथ फोन की सारी यादों को स्टोर रखने के लिए 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

डिस्प्ले: इस फोन मे 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।जिसपर 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन, गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2,400 निट्स की पीक लोकल ब्राइटनेस दी गई है।

कैमरा: इसके रियर यानी बेक पेनल मे फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी खींचने वह वीडियो कॉलिंग करने के लिए POCO F6 Deadpool Edition मे 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: रही बात बैटरी की तो पावर बैकअप के लिए पोको ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

POCO F6 Deadpool Edition की कीमत

POCO F6 Deadpool Edition के केवल एक ही वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जिसमे, 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वही इसकी कीमत 33,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर खरीदारी करने पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

इन्हे भी पड़े: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ पेश है, vivo का शानदार 5G स्मार्टफोन Vivo T3x 5G

Leave a Comment