POCO F6 Pro: पोको स्मार्टफोन कंपनी ने अपना F सीरीज पर काम करना शुरू कर दिया है,जो आने वाले कुछ समय में F सीरीज के फोन लॉन्च कर सकते है।
F6 सीरीज के दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे जिनके नाम कुछ इस प्रकार है POCO F6 और POCO F6 Pro। F6 सीरीज का सबसे महंगा फोन POCO F6 Pro के नाम से पेश किया जायेगा।
हालांकि की F6 सीरीज को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आएंगे, परंतु F6 सीरीज के प्रो मॉडल एफसीसी लिस्टिंग मे देखा गया है।
जहां फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन डिटेल देखने को मिले, तो आइये POCO F6 Pro के बारे में मिली जानकारी के बारे में बताते है।
POCO F6 Pro Specification
जैसे कि हमने बताया POCO F6 Pro एफसीसी लिस्टिंग मे देखा गया है। जहां यह फोन 23113RKC6G मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है।
एफसीसी लिस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार पावर बैकअप के F6 Pro मे 4880mAh की बैटरी दी जा सकती है, यही नही लॉन्च के समय फोन 5000mAh के बैटरी साथ पेश किया जा सकता है।
फोन मे 2.4GHz और 5GHz वाई-फाई नेटवर्क कनेक्टिविटी दिया जा जा सकता है, रही बात ऑपरेटिंग सिस्टम F6 Pro हाइपर ओएस 1.0 पर काम करेगा यह फोन
इसके अलावा बता दे F6 Pro का जो मॉडल नंबर वह चीन में लॉन्च किया गया रेडमी K70 से मिलता जुलता है, जिससे मन सकते हैं।
F6 Pro मे रेडमी K70 से कुछ हद तक मिलता जुलता स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकता है, तो हमने नीचे दिए गए टेबल में रेडमी K70 के स्पेसिफिकेशंस के बारे मे बताया है, जिसे एक बार जरूर पड़े।
विशेषता | विवरण |
---|---|
डिस्प्ले | 6.67 इंच TCL C8 OLED डिस्प्ले |
रेज़ोल्यूशन | 2K |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
ब्राइटनेस | 4,000 निट्स |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 |
रैम | 24GB LPDDR5 |
स्टोरेज | 1TB UFS 4.0 |
पीछे कैमरा | 50MP प्राइमरी (1/1.55-इंच), 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल, 2MP मैक्रो |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
बैटरी | 5,000mAh बैटरी |
चार्जिंग सपोर्ट | 120W |
ओएस | Android 14 आधारित HyperOS |
- अब सिर्फ 15,999 रुपए में लाएं Lava का डुअल स्क्रीन वाला धांसू 5G स्मार्टफोन, स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो
- सबका धंधा चौपट करने आ रहा है OPPO का 16GB रैम, 50MP ट्रिपल कैमरा और 1TB स्टोरेज वाला धमाकेदार स्मार्टफोन
- 3000 रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ लाएं OnePlus का 16GB रैम और 50MP कैमरा वाला न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन
- Realme Best Smartphone: रियलमी का 6,000mAh बड़ी बैटरी, 50MP जबरदस्त कैमरा और 8GB रैम वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन
- मात्र 11,999 रुपए में पाएं Motorola का 50MP दमदार कैमरा और धातु डिजाइन वाला प्रीमियम 5G स्मार्टफोन
इस आर्टिकल में हमने POCO F6 Pro स्पेसिफिकेशंस और मॉडल नंबर यदि किसी भी फोन से संबंध को जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करके बताएं हम आप के कमेंट का जवाब देगी