एफसीसी साइट पर दिखा POCO F6 Pro जल्दी हो होगा लॉन्च, जानिए अब तक की सारी जानकारी

POCO F6 Pro: पोको स्मार्टफोन कंपनी ने अपना F सीरीज पर काम करना शुरू कर दिया है,जो आने वाले कुछ समय में F सीरीज के फोन लॉन्च कर सकते है।

F6 सीरीज के दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे जिनके नाम कुछ इस प्रकार है POCO F6 और POCO F6 Pro। F6 सीरीज का सबसे महंगा फोन POCO F6 Pro के नाम से पेश किया जायेगा।

POCO F6 Pro
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हालांकि की F6 सीरीज को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आएंगे, परंतु F6 सीरीज के प्रो मॉडल एफसीसी लिस्टिंग मे देखा गया है।

जहां फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन डिटेल देखने को मिले, तो आइये POCO F6 Pro के बारे में मिली जानकारी के बारे में बताते है।

POCO F6 Pro Specification

POCO F6 Pro

जैसे कि हमने बताया POCO F6 Pro एफसीसी लिस्टिंग मे देखा गया है। जहां यह फोन 23113RKC6G मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है।

एफसीसी लिस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार पावर बैकअप के F6 Pro मे 4880mAh की बैटरी दी जा सकती है, यही नही लॉन्च के समय फोन 5000mAh के बैटरी साथ पेश किया जा सकता है।

POCO F6 Pro

फोन मे 2.4GHz और 5GHz वाई-फाई नेटवर्क कनेक्टिविटी दिया जा जा सकता है, रही बात ऑपरेटिंग सिस्टम F6 Pro हाइपर ओएस 1.0 पर काम करेगा यह फोन

इसके अलावा बता दे F6 Pro का जो मॉडल नंबर वह चीन में लॉन्च किया गया रेडमी K70 से मिलता जुलता है, जिससे मन सकते हैं।

F6 Pro मे रेडमी K70 से कुछ हद तक मिलता जुलता स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकता है, तो हमने नीचे दिए गए टेबल में रेडमी K70 के स्पेसिफिकेशंस के बारे मे बताया है, जिसे एक बार जरूर पड़े।

विशेषताविवरण
डिस्प्ले6.67 इंच TCL C8 OLED डिस्प्ले
रेज़ोल्यूशन2K
रिफ्रेश रेट120Hz
ब्राइटनेस 4,000 निट्स
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
रैम24GB LPDDR5
स्टोरेज1TB UFS 4.0
पीछे कैमरा50MP प्राइमरी (1/1.55-इंच), 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल, 2MP मैक्रो
सेल्फी कैमरा 16MP
बैटरी5,000mAh बैटरी
चार्जिंग सपोर्ट120W
ओएसAndroid 14 आधारित HyperOS

इस आर्टिकल में हमने POCO F6 Pro स्पेसिफिकेशंस और मॉडल नंबर यदि किसी भी फोन से संबंध को जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करके बताएं हम आप के कमेंट का जवाब देगी

Leave a Comment