मिली जानकारी के अनुसार पोको अपनी F सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है जिसे POCO F6 के नाम से पेश किया जाएगा, पोको f6 के दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे, पोको f6 और POCO F6 Pro, या दो मॉडल 23 मई को ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जाएगा, वही पोको f6 भारत में लॉन्च किया जाएगा।
वही मिली जानकारी के अनुसार पोको f6 प्रो लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन (ग्लोबल) पर प्रमुख डीटेल्स से साथ गया है, जहां फोन के डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा और वह सब कुछ जवाब जानना चाहते हैं। तो आइये आगे POCO F6 Pro Price And Specification के बारे मे बात करते है।
POCO F6 Pro Price
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन (ग्लोबल) से मिली जानकारी के अनुसार इस POCO F6 Pro की कीमत 619 EUR है, जो भारतीय रुपए में लगभग 55,800 रुपये है। वही 55,800 रुपये मे 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
POCO F6 Pro Specification
अमेजॉन ग्लोबल साइट से मिली जानकारी के अनुसार POCO F6 Pro मे 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले, 50MP का प्राइमरी कैमरा और क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ 16GB रैम जैसे कई सारे पावरफुल फीचर्स दे सकते है।
परफॉर्मेंस
बात करे परफॉर्मेंस की तो मिली जानकारी के अनुसार POCO F6 Pro मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 दे सकते हैं जो 4 नैनोमीटर पर बना है, वही ग्राफिक के लिए एड्रेनो जीपीयू दिया जा सकते है, इसके आलवा फास्ट लोडिंग के लिए 16GB रैम और डाटा स्टोर रखने के लिए 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
डिस्प्ले
ग्लोबल अमेजॉन से मिली जानकारी के अनुसार POCO F6 Pro मे 4,000nits पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली WQHD+ एमोलेड डिस्प्ले दे सकते है, जिसमे 3840Hz PWM डिमिंग मिल सकता है।
कैमरा
रही बात कैमरा की तो ग्लोबल अमेजॉन से मिली जानकारी के अनुसार POCO F6 Pro के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकते हैं जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिल सकता है, वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकते हैं।
बैटरी
उम्मीदें अभी तक आप POCO F6 Pro की सारी Specification के बारे मे जान चुके है, शिवाय फोन के बैटरी और डिस्प्ले साइज के छोड़कर, तो बात करे POCO F6 Pro की बैटरी के बारे मे मिली जानकारी के अनुसार पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है वही फोन चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग तो सपोर्ट दे सकते हैं जहां तक मुझे पता है 120W फास्ट चार्जिंग के मदद से आप फोन को पूरी तरह 30 मिनट से कम समय में चार्ज कर सकते हैं।
- अब सिर्फ 15,999 रुपए में लाएं Lava का डुअल स्क्रीन वाला धांसू 5G स्मार्टफोन, स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो
- सबका धंधा चौपट करने आ रहा है OPPO का 16GB रैम, 50MP ट्रिपल कैमरा और 1TB स्टोरेज वाला धमाकेदार स्मार्टफोन
- 3000 रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ लाएं OnePlus का 16GB रैम और 50MP कैमरा वाला न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन
- Realme Best Smartphone: रियलमी का 6,000mAh बड़ी बैटरी, 50MP जबरदस्त कैमरा और 8GB रैम वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन
- मात्र 11,999 रुपए में पाएं Motorola का 50MP दमदार कैमरा और धातु डिजाइन वाला प्रीमियम 5G स्मार्टफोन