मिली जानकारी के अनुसार POCO अपनी F सीरीज के तहद नई स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। जिसे POCO F6 Pro के नाम से पेश किया जाएगा।
Poco F सीरीज के तहद दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते है। POCO F6 और POCO F6 Pro, इसके आलवा POCO F6 सीरीज के pro मॉडल बेंचमार्किंग साइट के डेटाबेस पर कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस डिटेल के साथ देखा गया है।
यह कुछ दिन पहले एफसीसी प्लेटफार्म पर भी देखा गया है। तो आइये POCO F6 Pro के गीकबेंच लिस्टिंग और कुछ लीक स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करते हैं।
POCO F6 Pro के बारे मे गीकबेंच लिस्टिंग से मिली जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार या फोन 23113RKC6G मॉडल नम्बर के साथ गीकबेंच 6 लिस्टिंग मे देखा गया है जहां यह फोन kalama कोड नाम के साथ देखा गया।
इसके आलवा चीन मे लॉन्च किए गए Redmi K70 के मॉडल नम्बर से मिली जुलता है इस फोन मॉडल नम्बर। लीक से मिली जानकारी के अनुसार या फोन सबसे पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
वही इस फोन ने गीकबेंच टेस्ट पर सिंगल-कोर मे 1,421 अंक और मल्टी-कोर में 5,166 अंक हासिल प्राप्त की। इसके आलवा लीक से मिली जानकारी के अनुसार या फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 16GB रैम के साथ के चीन मे पेश किया जा सकता है।
यह फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। जो हाइपरओएस पर काम करता है। आगे इस आर्टिकल में POCO F6 Pro की लीक Specification के बारे मे बताया गया है।
POCO F6 Pro Specification
लीक से मेरी जानकारी के अनुसार या फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित हाइपरओएस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 16GB रैम का दिया जा सकता है।
जैसे कि आर्टिकल में बताया यह फोन कुछ दिन पहले एफसीसी प्लेटफार्म पर देखा गया था जहां यह फोन 4880mAh की बैटरी के साथ देखा गया वही कुछ बड़े टेक वेबसाइट के अनुसार या फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है।
इन्हे भी पड़े: Vivo V30e: 50MP सेल्फी कैमरा और अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ इंडिया में लॉन्च चेक करें डिटेल