POCO लॉन्च कर रहा है अपना नया स्मार्टफोन POCO M6 Plus 5G जिसमे 120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा होगा

POCO जो अपने सस्ती स्मार्टफोन के कारण भारत में जाना जाता है इसी बीच खबर आ रही है कि POCO लॉन्च करने जा रहा आपने नया स्मार्टफोन जिसे POCO M6 Plus 5G के नाम से लॉन्च किया जाएगा। यह फोन POCO M6 का Plus वजन होने वाला है। वही लगे हाथ यह भी बता दे POCO M6 भारत मे सेल के उपलब्ध है।

जिसकी कीमत करीब 11000 रुपए के आसपास है, वही बात करे POCO M6 Plus 5G की तो या फोन काफी दिनों से चर्चा पर बना हुआ है क्योंकि M6 Plus 5G फोन भारत के भारत के सर्टिफिकेशन साइड ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) के वेबसाइट पर देखा गया है। तो आइये जानते हैं, POCO M6 Plus 5G की पूरी डिटेल…

POCO M6 Plus 5G डिटेल

POCO M6 Plus 5G
images by poco official website
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसे की बताया यह फोन भारत के सर्टिफिकेशन साइड ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) के वेबसाइट पर देखा गया है। जहा POCO M6 Plus 5G 24065PC95I मॉडल नम्बर के साथ देखा गया है। बात दे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) साइड पर देखे जाने से एक बात तो साफ है, की बहुत जल्द यह फोन भारत मे बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। इसके आलवा POCO M6 Plus 5G के मॉडल नम्बर शुरुआत मे जो 2406 है, इसके का मतलब 2024. 06 हो सकता है, यानी यह फोन जून के महीने लॉन्च हो सकता है।

POCO M6 Plus 5G Specification

POCO M6 Plus 5G
images by poco official website

कुछ बड़े टेक वेबसाइट का कहना है कि या फोन रेडमी नोट 13आर का रिब्रांड वर्जन हो सकता है। जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है। तो आइये जानते है, रेडमी नोट 13आर के Specification..

इन्हे भी पड़े: स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर के साथ iQOO लॉन्च कर रहा है अपना पहला स्मार्टफोन iQOO 13, चेक करे पूरी डिटेल

परफॉर्मेंस

बात करे परफॉर्मेंस की तो रेडमी नोट 13आर मे प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर और ग्राफिक के लिए एड्रिनो 613 जीपीयू दिया गया है।

POCO M6 Plus 5G
images by poco official website

मेमोरी

फास्ट एप्स लोडिंग व फोन को तेज बनाने के लिए 12GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

डिस्प्ले

रेडमी नोट 13आर मे 6.79 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमे 550निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz डिस्प्ले और एचडी प्लस रिजॉल्यूशन मिलता है।

POCO M6 Plus 5G
images by poco official website

कैमरा

रेडमी नोट 13आर के बेक पेनल मे डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो है। वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

रही बात बैटरी की तो पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 13आर मे 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5030mAh की बैटरी दी गई है।

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद और भी इसी तरह के अपकमिंग स्मार्टफोन या किसी भी स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment