POCO Pad: यदि आप एक सस्ता टैबलेट की तलाश में है, वह भी कम बचत में, तो आप की तलाश अब खत्म क्योंकि पोको ने अपना पहला टैबलेट स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया। जिसकी कीमत मात्र ₹25000 बताई गई है यह टैबलेट कुछ दिन पहले POCO की ओर से आयोजित हुई ग्लोबल इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था। जिसे POCO Pad के नाम से पेश किया गया है। इस टैबलेट मे 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एम्बिएंट लाइट सेंसर , वाई-फाई 6, डॉल्बी एटमॉस और जायरोस्कोप के साथ टेम्परेचर सेंसर जैसे कमल के फीचर्स दिए गए हैं इतने कम बजट में, तो आइये जानते हैं POCO Pad की प्राइस और स्पेसिफिकेशंस…
POCO Pad Price
POCO Pad के Price की बात करे तो इसके केवल एक ही वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, 8GB रैम +256GB स्टोरेज जिसकी कीमत $300 है, जो भारतीय रुपए में लगभग 25,000 रुपए के आस पास। वही कुछ बाद इस टैबलेट की कीमत $330 यानी 27,457 रुपये आस पास हो जाएगी। अब लॉन्च ऑफर दिया जा रहा है, जिस कारण इस टैबलेट की कीमत 25,000 रुपए के आस पास है।
POCO Pad Specification
यदि POCO Pad के Specification की बात करे तो इसमें 120Hz डिस्प्ले, 10,000mAh की बड़ी बैटरी, 8MP का कैमरा, 256GB इंटरनल स्टोरेज, लो ब्लू लाइट रेटिंग सपोर्ट, एडेप्टिव रीडिंग मोड और टीयूवी रीनलैंड फ्लिकर-फ्री जैसे Specification दिए गए हैं जिसे आगे इस आर्टिकल में पड़ सकते है।
इन्हे भी पड़े: POCO F6 120Hz रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, प्राइस मात्र 29,999 रुपए, चेक करे डीटेल
परफॉर्मेंस
प्रोसेसिंग के लिए POCO के इस टैबलेट मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है वही ग्राफिक के लिए 710 GPU दिया गया है।
मेमोरी
POCO Pad के केलव एक वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिसमें 8GB रैम +256 स्टोरेज शामिल है इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के मदद से 1.5TB स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।
डिस्प्ले
POCO Pad मे एडेप्टिव रीडिंग मोड, टीयूवी रीनलैंड फ्लिकर-फ्री, डॉल्बी विजन और लो ब्लू लाइट रेटिंग जैसे फीचर्स लेस 12.1-इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसमे 2560 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस की गई है।
कैमरा
बात करे कैमरा की तो POCO Pad के बेक पेनल मे 8MP का मुख्य कैमरा और फ्रंट मे भी 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी
रही बात बैटरी की तो टैबलेट चाहिए जितना भी महंगा हो यदि उसकी बैटरी mAh कम है तो वह टैबलेट कोई काम का नहीं लेकिन POCO Pad मे ऐसा नहीं है क्योंकि इस टैबलेट में पावर बैकअप के लिए 10,000mAh की बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह के डिटेल में किसी भी टैबलेट या स्मार्टफोन के बारे में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करो
- Realme Best Smartphone: रियलमी का 6,000mAh बड़ी बैटरी, 50MP जबरदस्त कैमरा और 8GB रैम वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन
- मात्र 11,999 रुपए में पाएं Motorola का 50MP दमदार कैमरा और धातु डिजाइन वाला प्रीमियम 5G स्मार्टफोन
- केवल 14,999 रुपए में poco ने लॉन्च अपना पावरफुल प्रोसेसर 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला दमदार स्मार्टफोन
- Vivo ने लॉन्च किया 50MP कैमरा, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला नया बजट 5G स्मार्टफोन, कीमत जानकार हो जाओगे हैरान
- Realme का 5500mAh बैटरी, 32MP सेल्फी और 50MP बैक कैमरा वाला धांसू 5G स्मार्टफोन पर पाएं भारी डिस्काउंट