मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए रियलमी ने एक बार फिर अपना बजट स्मार्टफोन सिर्फ 8,999 रुपये मे iPhone जैसा दिखने वाला Realme C63 लॉन्च किया, वही बीते दिन रियलमी ने एक और iPhone जैसा दिखने वाला फोन Realme C61 लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 7,699 रुपये रखी गई थी। वही इस बार रियलमी मे अपनी इस फोन मे 5,000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा, यूनिसोक टी612 प्रोसेसर, 4GB रैम और एचडी+ डिस्प्ले दिया है। आगे Realme C63 की पूरी डिटेल जान सकते है।
Realme C63 Price
रियलमी ने अपने इस नहीं फोन के केवल एक ही वेरिएंट लॉन्च किए हैं। जिसमें 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। जिसकी कीमत भारत मे 8,999 रुपये रखी गई है। आगे फोन की स्पेसिफिकेशन पड़ सकते है…
Realme C63 के स्पेसिफिकेशन
Realme ने अपनी इस फोन को Leather Blue और Jade Green जैसे दो कलर मे लॉन्च किया है। इसमें लेटेस्ट एंड्राइड 14 सपोर्ट दिया गया है, जो Realme UI 5.0 के साथ मिलकर काम करता है। Realme C63 मे 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड, माली-जी57 जीपीयू, 8MP का सेल्फी कैमरा, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और धूल व पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग दी गई है।
प्रोसेसर: Realme C63 मे प्रोसेसिंग के 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाली यूनिसोक टी612 प्रोसेसर दिया गया है।
मेमोरी: इसमें 4GB रैम के साथ डाटा स्टोर रखने के लिए 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
डिस्प्ले: Realme C63 मे 1600 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.75 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट और 560nits की ब्राइटनेस मिलती है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Realme C63 के रियर यानी बेक पेनल मे एफ/1.8 अपर्चर 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी: बात करे बैटरी की तो Realme C63 मे पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी की गई है, जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जो की कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो सकता है।
इन्हे भी पड़े: Moto G85 5G जल्द भारत हो सकता है लॉन्च, मिलेगी 24GB रैम, Snapdragon प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी
इन्हे भी पड़े: 108MP कैमरा के साथ Tecno Spark 20 Pro 5G जल्द होगा इंडिया मे लॉन्च, मिलेगी 16GB रैम और FHD+ डिस्प्ले
इन्हे भी पड़े: Realme 13 Pro 5G और 13 Pro+ 5G के इंडिया लॉन्च कंफर्म, मिलेगी Professional AI कैमरा और 12GB