Realme GT 6: भारतीय बाजार पर बढ़ती 5G स्मार्टफोन की डिमांड को देखते हुए। रियलमी एक बार फिर अपने GT सीरीज की शुरुआत भारत में करने जा रहा है। क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार रियलमी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 6 भारत मे लॉन्च करे की तैयारी में है।
GT 6 मे क्वालकॉम का अभी तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8एस जेन3 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले, Sony IMX882 मेन कैमरा, 5,500mAh की बैटरी और 3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड दी गई है। तो आइये जानते है, Realme GT 6 भारत मे कब लॉन्च होगा।
Realme GT 6 Launch Date
91 mobiles से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) पर realme Vice president चेज के द्वारा एक टीज़र वीडियो शेयर की है, जहां उन्हें एक अखबार पढ़ते देख सकते है, वही उस अखबार मे Realme GT 6 और June 20th लिखा हुआ है, इसके मतलब यह फोन 20 जून को लॉन्च हो सकता है।
Realme GT 6 Specification
अभी अभी फिलहाल सिर्फ रियलमी का यह फोन अपने लोकल मार्केट चीन में ही लॉन्च हुआ है, तो ऐसा हो सकता है समे स्पेसिफिकेशन्स डिटेल के साथ भारत सहित अन्य ग्लोबल बाजार में भी लॉन्च हो। आगे Realme GT 6 के चीनी स्पेसिफिकेशन्स पड़ सकते है।
इन्हे भी पड़े: 10,250 रुपये मे 50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ रियलमी ने लांच किया अपना वाटरप्रूफ फोन Realme C63
परफॉर्मेंस
प्रोसेसिंग के लिए रियलमी के फोन में 3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाली 4नैनोमीटर पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन3 प्रोफेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो की परफॉर्मेंस के मामले में स्नैपड्रैगन 8 जेन3 प्रोफेसर से ज्यादा पावरफुल है।
डिस्प्ले
Realme GT 6 मे पंच-होल स्टाइल वाली 6.78 इंच की 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमे 6000nits पिक ब्राइटनेस, 2160Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
कैमरा
Realme GT 6 के बेक पेनल मे OIS के साथ 50MP Sony IMX882 मेन कैमरा और 8MP IMX355 112° अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, वही फ्रंट में Sony IMX615 एफ/2.45 अपर्चर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी
रही बात बैटरी की तो पावर बैकअप के लिए realme GT 6 5G मे लंबे समय तक चलने वाली 5,500mAh की बैटरी दी गई है जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद और भी इसी तरह का अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें..
- Realme Best Smartphone: रियलमी का 6,000mAh बड़ी बैटरी, 50MP जबरदस्त कैमरा और 8GB रैम वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन
- मात्र 11,999 रुपए में पाएं Motorola का 50MP दमदार कैमरा और धातु डिजाइन वाला प्रीमियम 5G स्मार्टफोन
- केवल 14,999 रुपए में poco ने लॉन्च अपना पावरफुल प्रोसेसर 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला दमदार स्मार्टफोन
- Vivo ने लॉन्च किया 50MP कैमरा, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला नया बजट 5G स्मार्टफोन, कीमत जानकार हो जाओगे हैरान
- Realme का 5500mAh बैटरी, 32MP सेल्फी और 50MP बैक कैमरा वाला धांसू 5G स्मार्टफोन पर पाएं भारी डिस्काउंट