50MP Sony IMX882 मेन कैमरा, स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर और 16GB रैम के साथ Realme GT Neo 6 भारत मे होगा लॉन्च, चेक करे डिटेल

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में राज करने वाली स्मार्टफोन कंपनी रियलमी अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे Realme GT Neo 6 के नाम से पेश किया जाएगा। बता दे कुछ दिन पहले Realme ने अपना इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT Neo 6T भारत मे लॉन्च किया था, वही अब GT Neo 6 लॉन्च करने की तैयारी में है बता दे GT Neo 6 कुछ दिन पहले चीन मे लॉन्च किया गया है, और भारत मे होगा लॉन्च, तो आइये जानते है GT Neo 6 भारत मे कब लॉन्च होगा…

Realme GT Neo 6 Launch Date In India

Realme GT Neo 6
images by realme official website
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रियलमी कंपनी के फाउंडर और सीईओ स्काई ली जानकारी साझा कर कहा कि फिर एक बार Realme GT की शुरुआत भारत सहित ग्लोबल मार्केट में करने वाले हैं। यह फोन भारत के आलवा इटली, इंडोनेशिया, स्पेन, थाईलैंड, मलेशिया, मैक्सिको, फिलीपींस, ब्राजील, पोलैंड, तुर्की, सऊदी अरब और अन्य देशों मे भी लॉन्च किया जाएगा। वही कुछ बड़े टेक टेक वेबसाइट का कहना है की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार या फोन इसी महीने जून को लॉन्च हो सकता है। आगे Realme GT Neo 6 की चीनी स्पेसिफिकेशंस पड़ सकते है।

Realme GT Neo 6 Specification

Realme GT Neo 6
images by realme official website

Specification की तो बात करे तो कुछ दिन पहले GT Neo 6 के लीक रिटेल बॉक्स इमेज सामने आया था। जिसे बहुत सारी AI फीचर्स के बारे में पता चला है, जैसे AI स्मार्ट लूप, AI स्मार्ट रिमूवल, AI नाइट विजन और AI स्मार्ट सर्च जैसे कई सारे Al फीचर्स दिए जा सकते है। वही फोन को स्मूथ वॉल लेग फ्री बनाने के लिए 16GB रैम के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है, इसके आलवा इस फोन मे 5,500mAh की बैटरी, 50MP Sony IMX882 मेन कैमरा और FHD+ एमोलेड 8T LTPO डिस्प्ले दी गई है।

इन्हे भी पड़े: 16GB LPDDR4x/5x रैम, 6,000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ Vivo S19 लॉन्च, चेक करे प्राइस

परफॉर्मेंस

अच्छा परफॉर्मेंस के लिए GT Neo 6 मे 4 नैनोमीटर पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर और ग्राफिक के लिए एड्रेनो GPU दिया गया है।

मेमोरी

फास्ट लोडिंग व डाटा स्टोर रखने के लिए 16GB रैम के साथ 1 TB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Realme GT Neo 6
images by realme official website

डिस्प्ले

चीनी Realme GT Neo 6 मे 6.78-इंच की एमोलेड 8T LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसमे FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6,000 निट्स ब्राइटनेस दी गई है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए चीनी Realme GT Neo 6 के बेक पेनल मे OIS के साथ 50MP Sony IMX882 मेन कैमरा, 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड और सेल्फी व वीडियो के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme GT Neo 6
images by realme official website

बैटरी

रही बात बैटरी की तो पावर बैकअप के लिए Realme GT Neo 6 मे लंबे समय तक चलने वाली 5,500mAh की बैटरी दी गई है जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद और भी इसी तरह के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें


Leave a Comment