Realme P1 5G हुआ लॉन्च, जानिए फोन की प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स

realme P1 5G: चाइनीस ब्रांड रियलमी में आज भारत में नई सीरीज Realme P series की शुरुआत की, P series के दो मॉडल भारत में लॉन्च किये गए है। Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G. दोनों ही फोन मे कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं।

P series का सबसे महंगा स्मार्टफोन के रूप मे Realme P1 Pro 5G को पेश किया गया है, इसके आलवा बेस मॉडल Realme P1 5G फोन की कीमत और अन्य डिटेल्स आगे इस लेख मे पड़ सकते हैं।

Table of Contents

Realme P1 5G Price In India

Realme P1 5G
एफसीसी साइट पर दिखा POCO F6 Pro जल्दी हो होगा लॉन्च, जानिए अब तक की सारी जानकारी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

P1 5G के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किया जो कुछ इस प्रकार है 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, रही बात फोन की कीमत की तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये जिसमे 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मिलता है, वही टॉप वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये जिसमे 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मिलता है।

इसके आलवा बेस वेरिएंट मे 1,000 रुपए की डिस्काउंट और टॉप वेरिएंट मे 2,000 रुपए की डिस्काउंट मिल रही है, जिसके के बाद फोन 14,999 रुपये व 16,999 रुपये मे खरीद सकते है, यह आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दी जा रही है।

Realme P1 5G Specifications

Realme P1 5G
Realme P1 5G

परफॉर्मेंस: रियलमी पी1 के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 6 मैनोमीटर पर बना आक्टाकोर मीडियाटेक डाइमे​नसिटी 7050 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया, जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है, ग्राफिक के लिए फोन मे माली-जी68 GPU का उपयोग किया गया है, इसके आलवा फोन को तेज और डाटा सेव रखने के लिए 8GB UFS3.1 रैम और 256 LPDDR4X स्टोरेज मौजूद है।

डिस्प्ले: पी1 5जी मे 2412 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है, वही फोन मे फ्लैट स्क्रीन दी गई है। जिसमे 600निट्स ब्राइटनेस सहित इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Realme P1 5G
Realme P1 5G

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन बेक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे एफ/1.8 अपर्चर वाला सोनी एलवाईटी600 50MP का प्राइमरी कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाले 2MP का ब्लैक एंड व्हाईट कैमरा शामिल है। इसके आलवा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.45 अपर्चर वाला 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: P1 5G मे पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है वही फोन चार्ज करने के लिया 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, कंपनी दावा करती है यह फोन 0 से 50℅ चार्ज सिर्फ 28 मिनट मे हो सकता है, और फुल चार्ज 65 मिनट में। इसके आलवा इस फोन मे OTG reverse charging तकनीक मौजूद है।

नीचे दिए एक टेबल में आसान शब्दों में फोन के फीचर्स के बारे में बताया गया है जरूर पढ़ें

FeatureSpecification
Fingerprint SensorYes
Position: On-screen
Type: Optical
Other SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Stereo SpeakersYes
LoudspeakerYes
Audio Jack3.5 mm
SIM Slot(s)Dual SIM, GSM+GSM
SIM Size: Nano, Nano (Hybrid)
Network Support5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
VoLTEYes
SIM 15G bands, 4G bands, 3G bands, 2G bands, GPRS, EDGE
SIM 25G bands, 4G bands, 3G bands, 2G bands, GPRS, EDGE
Wi-FiYes, Wi-Fi 6E (802.11 a/b/g/n/ac/ax) 5GHz 6GHz, MIMO
Wi-Fi FeaturesMobile Hotspot
BluetoothYes, v5.2
GPSYes with A-GPS, Glonass
NFCNo
USB ConnectivityYes
BatteryCapacity: 5000 mAh
Standby time: Up to 518 Hours(2G)
Quick ChargingYes, Super VOOC, 45W: 50 % in 27 minutes
USB Type-CYes
Height162.95 mm
Width75.45 mm
Thickness7.97 mm
Weight188 grams
ColoursPeacock Green, Phoenix Red
Waterproof Splash proof, IP54
RuggednessDust proof
Display TypeAMOLED
Screen Size6.67 inches (16.94 cm)
Resolution1080×2400 px (FHD+)
Aspect Ratio20:9
Pixel Density395 ppi
Brightness600 nits
Refresh Rate120 Hz
RAM6 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 7050
Rear Camera50 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
रैम एंड स्टोरेज6/8GB रैम और 128/256GB स्टोरेज
Operating SystemAndroid v14
Custom UIRealme UI
ChipsetMediaTek Dimensity 7050
CPUOcta core (2.6 GHz, Dual core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Architecture64 bit
Fabrication6 nm
GraphicsMali-G68 MC4
RAM TypeLPDDR4X

Leave a Comment