I Phone 16 Pro Max जैसे दिखने वाला रियलमी का सस्ता स्मार्टफोन Realme C65s हुआ ग्लोबली लॉन्च

Realme C65s हुआ ग्लोबली लॉन्च: नमस्कार दोस्तों आईफोन 16 प्रो मैक्स चलाने का  सपना हर कोई का पूरा नहीं होता है, लेकिन रियलमी ने 16 प्रो मैक्स जैसा दिखने वाला अपना एक नया सस्ता स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च किया है। जिसे ग्लोबल बाजार में रियलमी c65s के नाम से पेश किया गया है। इस फोन में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, एंड्राइड 14 का सपोर्ट, 5,000mAh की बड़ी बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ धुल व पानी बचाव के लिए IP54 की रेटिंग दी गई है। तो आए आगे इस इस आर्टिकल में इस फोन की स्पेसिफिकेशन सहित कीमत डिटेल के बारे में जानते हैं।

Realme C65s की स्पेसिफिकेशंस

Realme C65s
Realme C65s
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डिस्प्ले: Realme C65s में 6.74 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी दी गई है। जिसमे 90Hz रिफ्रेश रेट, 560 की निट्स ब्राइटनेस और 180Hz की टच सैंपलिंग रेट मिलती है।
प्रोसेसर: बात करें प्रोसेसर की तो, रियलमी ने अपने इस फोन में प्रोसेसिंग के लिए यूनिसोक टी612 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, और ग्राफिक के लिए माली-जी57 जीपीयू का उपयोग किया गया है।

मेमोरी: इस फोन में 8GB फिजिकल रैम के साथ 8GB एक्सपेंडेबल रैम दिया गया है। जिसकी मदद से टोटल 16GB रैम का पावर इस्तेमाल कर सकते हैं। वही डाटा स्टोर रखने के लिए इस फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Realme C65s के बेक पेनल में ढेर सारे फीचर्स वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जिसमे नाइट शॉट, पैनोरमा, पोर्ट्रेट, टाइम-लैप्स पोर्ट्रेट, स्लो मोशन और गूगल लेंस जैसे कई सारे फीचर्स दिए गई है।

बैटरी: रही बात बैटरी की तो, पावर बैकअप के लिए रियलमी ने अपने इस फोन में लंबे समय तक चलने वाले 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है। जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 45 वॉट फ्लैश चार्ज का सपोर्ट मिलता है।

Realme C65s की कीमत

Realme C65s के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जिसमें 8GB  और 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 4,790.000 VND यानी 16,000 रुपए और 8GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 5,290.000 VND यानी 18,000 रुपए  है।

इन्हे भी पड़े: सस्ते प्राइस में पावरफुल प्रोसेसर के साथ Samsung Galaxy M55s 5G हुआ लॉन्च, इसमें है 8GB रैम और 50MP कैमरा

Leave a Comment