Redmi 13: दमदार परफॉर्मेंस के साथ रेडमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन के रूप में हो सकता है लॉन्च चेक करे डिटेल

Redmi 13: अगर आप अपने लिए या अपने मम्मी पापा के लिए एक बजट स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और अभी तक रुके हुए थे और कुछ दिन रुक जाइए क्योंकि शाओमी सब ब्रांड रेडमी ला रहा है दो नये बजट स्मार्टफोन जो बहुत जल्द लॉन्च हो सकते है। इनमें से एक 4G और दूसरा 5G फोन होगा।

वही यह फोन Redmi 13 के नाम से पेश किया जाएगा। इसके आलवा यह बहुत जल्दी लॉन्च हो सकता है क्योंकि यह फोन कई सारे सर्टिफिकेशन साइड देखा जा चुका है।

जिससे साफ पता चलता है या फोन बहुत ज्यादा लॉन्च हो सकता है इसके अलावा ताजा रिपोर्ट की माने तो यह फोन एसडीपीपीआई और थाईलैंड की एनबीटीसी साइट की डाटाबेस पर देखा गया है।

जहां एक बात तो साफ है या फोन Redmi 13 के नाम से पेश किया जाएगा। तो आइये एसडीपीपीआई और थाईलैंड की एनबीटीसी साइट्स के डाटाबेस से मिली जानकारी के बारे में बात करते है।

एसडीपीपीआई और थाईलैंड की एनबीटीसी साइट्स के डाटाबेस से मिली जानकारी

Redmi 13
images by mi official website
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ताजा लीक से मिली जानकारी के अनुसार Redmi 13 थाईलैंड की एनबीटीसी साइड पर 2404ARN45A मॉडल नंबर के साथ देखा गया है वही बात करे एसडीपीपीआई लिस्टिंग की तो या फोन 24040RN64Y मॉडल नंबर के साथ एसडीपीपीआई साइट पर देखा गया है।

इसके अलावा एसडीपीपीआई लिस्टिंग से एक बात तो साफ है यह फोन Redmi 13 के नाम से पेश किया जायेगा। वही यह फोन थाईलैंड की एनबीटीसी साइड पर भी देखा गया है जिससे यह पता चलता यह फोन पहले ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जा सकता है, उसके बाद भारत में लॉन्च हो सकता है।

इसके आलवा इन दोनों साइड से फोन के मॉडल नंबर और नाम के शिवाय और कोई भी जानकारी नही मिली है। परंतु इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस डिटेल लीक हो चुके है। तो आइये फोन की लीक स्पेसिफिकेशंस डिटेल के बारे मे भी बात करते है।

Redmi 13 Specification

परफॉर्मेंस: जैसे कि इस आर्टिकल में हमने बताया Redmi 13 के दो फोन लॉन्च किए जाएंगे एक 4G और दूसरा 5G तो दोनों ही फोन मे अलग-अलग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायगा। Redmi 13 4G मे मीडियाटेक हेलिओ जी88 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

वही Redmi 13 5G मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक के लिए Adreno 613 GPU का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Redmi 13
images by mi official website

बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्टम: रही बात बैटरी की तो पावर बैकअप के लिए दोनों ही फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके अलावा ताजा लीक से मिली जानकारी के दोनों ही फोन एंड्राइड 14 के साथ लांच किया जा सकता है जो HyperOS के पर काम कर सकता है।

इन्हे भी पड़े: Vivo V30e: 50MP सेल्फी कैमरा और अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ इंडिया में लॉन्च चेक करें डिटेल

Leave a Comment