Redmi Pad Pro 5G: बहुत जल्द भारत में होगा लॉन्च

Redmi Pad Pro 5G: Xiaomi सब ब्रांड रेडमी का नया पैड भारत में लॉन्च बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है, यह पैड अपने होम मार्केट चीन में कुछ दिन पहले एक लॉन्च इवेंट के दौरान Redmi Turbo 3 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था, यह पैड बड़े डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, उच्च-रिज़ॉल्यूशन जैसे कई सारे फीचर्स के साथ लांच किया जाएगा।

इसके आलवा आपको बता दे इस पैड मे 5G प्रोफेसर होने के बावजूद भी सेलुलर कनेक्टिविटी प्रदान नही की है, लेकिन लीक से  मिली जानकारी के मुताबिक रेडमी कंपनी जल्दी ही  Redmi Pad Pro के 5G  वजन को लांच करने की तैयारी में है,

लीक से जानकारी के मुताबिक Redmi Pad Pro 5G के तीन मॉडलों लॉन्च किया जाएंगे जिनका नाम तो नहीं बताया गया लेकिन मॉडल नंबर जरूर बताया गया उनका मॉडल नंबर कुछ इस प्रकार है.

Redmi Pad Pro 5G
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

24074RPD2G, 24074RPD2I, और 24074RPD2C. वही इस मॉडल नंबर की दो स्मार्टफोन Xiaomi MIX FOLD 4 और Redmi K70 Ultra पहले चीन मे लॉन्च होने की उम्मीद है।

वही हमने कुछ दिन पहले एक आर्टिकल में बताया था Redmi Pad Pro 5G विश्व बाजार में POCO Pad के नाम से लॉन्च किया जायेगा, इसके आलवा इस Redmi Pad Pro 5G में ई-सिम का सपोर्ट किया गया है, इसका फायदा यह होगा की उपयोगकर्ता को कॉल करने व डाटा का उपयोग करने के लिए डिवाइस के अंदर अंदर सिम कार्ड डालने नहीं पड़ेगा।

बिना डिवाइस के अंदर सिम कार्ड आप कॉल भी कर सकते हैं और डाटा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं तो आइये Redmi Pad Pro 5G के कुछ और भी विशेषताओं के बारे में बताते है।

Redmi Pad Pro 5G Specification

Redmi Pad Pro 5G

Redmi Pad Pro 5G मे 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 12.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमे 2.5K रेजोल्यूशन के साथ 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन मिलता है।

पैड के साथ एक स्टाइलस पेन दी जाने की बात सामने आई है , पैड बैक पैनल में 8MP का प्राइमरी कैमरा और सामने फ्रंट में 8MP फेसिंग कैमरा दी गई है,

वही पैड के बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रोसेसिंग और तेज बनाने के लिए स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर और 8GB रैम का इस्तेमाल किया गया है, वही सारे डेटा सेव रखने के लिए 256GB स्टोरेज दिया गया है,

Redmi Pad Pro 5G

पावर बैकअप के लिए Redmi Pad Pro 5G मे 10,000mAh की बैटरी और पैड को चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

यह पैड एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च किया जायेगा जो हाइपरओएस पर काम करेगा, इसके आलवा इस पैड मे वाईफाई -6, ब्लूटूथ 5.2, 3.5 मिमी हेडफोन जैक जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।

इस आर्टिकल में हमने Redmi Pad Pro 5G Specification और कुछ पैड के बारे मे जानकारी सजा की यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी को पसंद आए नीचे कमेंट करके बताओ और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment