आज से कुछ दिन पहले पता चला था कि Xiaomi सब ब्रांड रेडमी एक नई बचत टैबलेट Redmi Pad SE 8.7 4G पर काम कर रहा है। वही कुछ दिन पहले इस टैबलेट के लीक इमेज भी सामने आई थी। लेकिन अब Redmi का आने वाला बचत टैबलेट थाईलैंड का NBTC साइड पर देखा गया है। लगे हाथ बात दे यह टैबलेट कुछ दिन पहले भारत के मानक ब्यूरो की वेबसाइट पर भी देखा गया गया है। तो एक बात साफ है, की यह टैबलेट भारत शहीद ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। तो आइये जानते है,Redmi Pad SE 8.7 4G के डिटेल
Redmi Pad SE 8.7 4G के डिटेल
मिली जानकारी के अनुसार रेडमी का या टैबलेट थाईलैंड का NBTC साइड पर मॉडल नंबर 24076RP19G के साथ देखा गया है। जहां NBTC साइड पर Redmi Pad SE 8.7 4G नाम की पुष्टि की गई है। वही इसके मॉडल नंबर देखा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि या टैबलेट अगले महीने यानी जुलाई को लॉन्च हो सकता है।
हम ने बताया कि यह टैबलेट भारत के मानक ब्यूरो की वेबसाइट पर भी देखा गया है। जहां यह टैबलेट मॉडल नंबर 24076RP19I के साथ दिखा था। वही बता दे लिस्टिंग में केवल टैबलेट के नाम की ही पुष्टि की है। लेकिन Pad SE 8.7 4G, Pad SE का छोटा वर्शन हो सकता है, तो हम Xiaomi Pad SE के स्पेसिफिकेशन को देख कर आने वाले Pad SE 8.7 4G के स्पेसिफिकेशन की अंदाजा लगा सकते है।
Xiaomi Pad SE Specification
प्रोसेसर: इसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है।
मेमोरी: इसमें तीन रैम वेरिएंट दिए गए हैं जिसमें 4GB, 6GB और 8GB एलपीडीडीआर 4 एक्स रैम के साथ 128GB ईएमएमसी 5.1 स्टोरेज दिया गया है। वही माइक्रोएसडी कार्ड के मदद से 1TB तक स्टोरेज का विस्तार कर सकते है।
डिस्प्ले: Xiaomi Pad SE मे 11 इंच की 8-बिट एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1920 x 1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है।
कैमरा: इसके रियर मे 8MP का मेन कैमरा और फ्रंट मे 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी: Xiaomi Pad SE मे पावर बैकअप के लिए 8,000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
आगे पड़े
भारतीय मानक ब्यूरो की साइड पर दिखा Vivo V40, बहुत जल्द हो सकता है लॉन्च, चेक करे डिटेल