आ गया POCO का पहले बचत टैबलेट POCO Pad 5G: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं, बहुत ही कम बजट में Xiaomi सब-ब्रांड POCO का एक ऐसा ऑलराउंडर टैबलेट जिसमे 12.1 इंच डिस्प्ले, 8GB रैम, 10000mAh की बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलती है। हम बात कर रहा है, Xiaomi सब-ब्रांड POCO का पहले 5G टेबलेट POCO Pad 5G की, तो आए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं, इस टैबलेट की स्पेसिफिकेशन सहित कीमत…
POCO Pad 5G की स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: POCO Pad 5G में कम से कम बेज़ेल्स वाले 12.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। जिसमे 2.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
प्रोसेसर: बात करे प्रोसेसर की तो Xiaomi सब-ब्रांड POCO ने अपने इस पहले टैबलेट में प्रोसेसिंग के लिए स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया है, जो की 4 नैनोमीटर पर बना है।
मेमोरी: इसमें 8GB रैम के साथ टैबलेट की सारी यादों को स्टोर रखने के लिए 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
कैमरा: POCO Pad 5G के बैक पैनल में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में भी 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए POCO Pad 5G में लंबे समय तक चलने वाली 10,000mAh की बड़ी बैटरी की गई है। जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
OS: इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट दिया गया है, जो की HyperOS के साथ मिल कर काम करता है।
POCO Pad 5G की कीमत
POCO Pad 5G के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। जिसमे 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वही इसके 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इस टैबलेट को आप पिस्ता ग्रीन और कोबाल्ट ब्लू रंगों जैसे दो कलर मेें खरीद सकते है। वही बैंक ऑफर की बात करें तो, SBI, HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ₹3000 का डिस्काउंट मिल सकता है।
इन्हे भी पड़े: 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और Dimensity 9400 SoC प्रोसेसर के साथ आ रहा है, OPPO का अब तक सबसे पावरफुल स्मार्टफोन OPPO Find X8