मात्र 6499 रुपये TECNO ने लॉन्च किया अपना आईफोन जैसा लुक वाला एक ऐसा स्मार्टफोन, जिसमे यूजर्स को 5,000mHa की बड़ी बैटरी, 6GB रैम का पावर, 13 मेगापिक्सल कैमरा और मीडियाटेक हीलियो जी50 प्रोसेसर के साथ HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें हूबहू आईफोन 15 की तरह लुक दिया गया है और इस फोन के स्क्रीन में आपको आईफोन 15 की तरह डायनेमिक आईलैंड भी मिलता है। वह भी मात्र 6499 रुपये, तो आइए आगे इस आर्टिकल में इस फोन की स्पेसिफिकेशन सहित कीमत डिटेल के बारे में जानते हैं।
TECNO POP 9 की स्पेसिफिकेशंस
प्रोसेसर: TECNO POP 9 में भारत का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें मीडियाटेक हीलियो जी50 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
मेमोरी: इस फोन में 3GB LPDDR4x फिजिकल रैम के साथ 3GB एक्सपेंडेबल रैम दिया गया है। जिसकी मदद से टोटल आप 6GB रैम का पावर इस्तेमाल कर सकते हैं। वही इस फोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। जिसे 1TB तक की बढ़ा सकते हैं।
डिस्प्ले: Tecno POP 9 में 6.67-इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट, 1600 X 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 180Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है।
कैमरा: फोन के बैक पैनल में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में सेल्फी खींचने व वीडियो कॉलिंग करने के लिए 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।
बैटरी: टेक्नो पॉप 9 में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पावर बैकअप अपने लंबे समय तक चलने 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
Tecno POP 9 की कीमत
बात करें Tecno POP 9 की कीमत के बारे में तो, इस फोन के केवल एक ही वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जिसमे 3GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जिसकी कीमत 6,699 रुपये रखी गई है। लेकिन अभी के समय ब्रांड द्वारा 200 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसे बाद इस फोन को आप केवल और केवल 6499 रुपये में खरीद सकते है। इसके अलावा इस फोन में आपको Glittery White, Lime Green और Startrail Black जैसे कई सारे जबरदस्त कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।
इन्हे भी पड़े: 50MP + 10MP + 13MP के तीन जबरदस्त कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Pro 5G