वीगन लेदर बैक और 108MP कैमरा के साथ Tecno Spark 20 Pro 5G ग्लोबली हुआ लॉन्च, चेक करे डिटेल और प्राइस

Tecno स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपनी Spark सीरीज के तहद नया लो बजट 5G स्मार्टफोन Tecno Spark 20 Pro 5G लॉन्च किया है। जिसे ग्लोबल तौर पर कुछ देशों में जैसे पूर्व, अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और सऊदी अरब के साथ लैटिन अमेरिका के चुनिंदा बाजारों में उतारा गया है। Tecno के इस नये फोन मे वीगन लेदर बैक, Android 13 ऑपरेटिंग, स्टीरियो डुअल स्पीकर, वचुर्अल रैम और 108MP कैमरा के साथ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। तो आइये जानते है, Tecno Spark 20 Pro की प्राइस और स्पेसिफिकेशन…

Tecno Spark 20 Pro Price

Tecno Spark 20 Pro 5G
images by 91mobiles hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्राइस की बात करे तो Tecno Spark 20 Pro ग्लोबल तौर पर कई सारे देशो में लॉन्च किया गया है। और अलग-अलग देश में इस फोन की कीमत उस क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग होगा। तो हमे जो रिपोर्ट से जानकारी मिली है उसकी मुताबिक इसकी कीमत 190 डॉलर जो भारतीय रुपए में लगभग 15,871 के आसपास हो सकती है। जो इस शुरुआती कीमत बताई गई है।

Tecno Spark 20 Pro Specification

प्रोसेसर: टेक्नो के नए 5G स्मार्टफोन Tecno Spark 20 Pro मे प्रोसेसिंग के लिए Dimensity 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। जो 6 नैनोमीटर का बना है।

मेमोरी: Tecno Spark 20 Pro मे 8GB फिजिकल रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम दिया गया है। यानी टोटल 16GB तक रैम का पावर इस्तेमाल कर सकते हैं। वही फोन की सारी डाटा स्टोर रखे के लिए 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

इन्हे भी पड़े: Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर वाला OnePlus Ace 3 Pro के सारे स्पेसिफिकेशन लीक, चेक करे डिटेल

डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करे Tecno Spark 20 Pro मे 6.78 इंच फुल एचडी डिसप्ले दी है। जिसमे 1080 x 2460 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।

Tecno Spark 20 Pro 5G
images by 91mobiles hindi

कैमरा: Tecno के इस नये फोन के बेक पेनल मे डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे अपर्चर f/1.8 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो दिया गया है। वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: रही बात बैटरी की तो Tecno Spark 20 Pro मे पावर बैकअप के लिए 5,500mAh की बड़ी दी गई है। चार्ज फटाफट चार्ज करने के लिए लिए 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

अपना कीमती समझने के लिए धन्यवाद और भी इसी तरह किसी भी स्मार्टफोन के बारे मे डिटेल में जानने के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े ताकि सबसे पहले अपडेट पा सकते…


Leave a Comment