मात्र 7 हजार मे मोटोरोला ने लॉन्च किया अपना अब तक का सबसे लो बजट स्मार्टफोन Moto E14, चेक करे डिटेल

Moto E14 Price: फ्लैगशिप से लेकर लो बजट स्मार्टफोन  बनाने वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपना अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन मात्र ₹7000 में लॉन्च किया। इसे Moto E14 के नाम से मार्केट में लाया गया है। इतना सस्ता होने के बावजूद भी इस फोन में आपको RAM Boost टेक्नोलॉजी, धूल व पानी से बचाव के लिए IP52 रेटिंग, एफ/2.2 अपर्चर कैमरा, माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट और UFS 2.2 स्टोरेज जैसे कई सारी विकल्प मिल जाते है। तो आइये जानते है, पूरी डिटेल।

Moto E14 Price

Moto E14
images by motorola official website
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Moto E14 अभी के लिए फिलहाल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। जहां इसके केवल एक ही वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। जिसमे 2GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। जिसकी कीमत ग्लोबल मार्केट में 69.99 यूरो है। जो भारतीय रुपए में लगभग 7,400 रुपये के आसपास होते है। वही रिपोर्ट की माने तो यह फोन भारत में बहुत जल्द लॉन्च होगा। और इस फोन की कीमत भारत में भी ₹7000 के आसपास ही रखी जाएगी।

Moto E14 Specification

Moto E14
images by motorola official website

Moto के इस नये फोन मे बेहतरीन वीडियो अनुभव के लिए एचडी+ डिस्प्ले, पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी, फोन स्मूथ व लेग फ्री बनाने के लिए 90Hz रिफ्रेश रेट तथा RAM Boost टेक्नोलॉजी और 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड दिया गया है। आगे पूरी डिटेल पड़ सकते है।

इन्हे भी पड़े: बार-बार फोन चार्ज करने की टेंशन खत्म क्योंकि Vivo लॉन्च कर Vivo Y58 5G जिसमे 6,000mAh की बैटरी है

प्रोसेसर

Moto E14 मे प्रोसेसिंग के लिए प्राइस के हिसाब से UNISOC T606 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। जो  अधिकतम 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

डिस्प्ले

Moto के इस नये लो बजट स्मार्टफोन में 1612 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56 इंच की एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। जिसमे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

कैमरा

कैमरा की बात करे तो Moto E14 के बेक पेनल मे केवल एक ही कैमरा दिया गया है। जो 13MP का है, और एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है। वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

रही बात बैटरी की तो मोटरोला का इस नए लो बजट स्मार्टफोन में और बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वही कंपनी दावा करती है, कि एक बार या फोन फुल चार्ज होने पर 40 घंटे तक पावर बैकअप दे सकता है।

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद और भी इसी तरह किसी भी स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें…


Leave a Comment