परफॉर्मेंस के मामले में I Phone को पीछे छोड़ देगा iQOO का यह नया स्मार्टफोन iQOO Z9 Turbo+, चेक करे पूरी डिटेल

iQOO Z9 Turbo+: अपने दमदार परफॉर्मेंस के कारण पूरी दुनिया में प्रसिद्ध iQOO एक फिर अपना परचम लहराने जा रहा है। क्योंकि नई लीक से मिली जानकारी के iQOO एक बार फिर अपनी Z सीरीज के तहद एक नये फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसे iQOO Z9 Turbo+ के नाम से मार्केट  उतारा जा सकता है।

रिपोर्ट के माने तो iQOO का यह नया फोन परफॉर्मेंस के मामले में  I Phone को भी पीछे छोड़ सकते है। क्योंकि नये लीक से मिली जानकारी के अनुसार iQOO Z9 Turbo+ मे मीडियाटेक अब तक का सबसे तेज मोबाइल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। और वैसे भी हमने शुरू में बताया की iQOO अपनी दमदार परफॉर्मेंस के कारण ही जाना जाना है। तो आइये जानते है, iQOO Z9 Turbo+ मे कौन से प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Table of Contents

iQOO Z9 Turbo+ प्रोसेसर

iQOO Z9 Turbo+
images by Google
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस बार iQOO अपने इस नये फोन मे मीडियाटेक का अभी तक का सबसे तेज मोबाइल प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9300+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकता है।  जो 4 नैनोमीटर पर बना है, और इसमें 8-कोर दिया गया है। जिसमे 3.4GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-X4 कोर, 2.85GHz वाले  Cortex-X4 तीन कोर तथा 2.0GHz वाले  Cortex-A720 चार कोर शामिल है। आगे हाल ही में लॉन्च हुए iQOO Z9 Turbo के स्पेसिफिकेशन पड़ सकते है।

iQOO Z9 Turbo Specification

iQOO Z9 Turbo
images by iqoo official website

परफॉर्मेंस: हाल ही में लॉन्च iQOO Z9 Turbo मे 12GB और 16GB रैम के साथ 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर मिलता है।

इन्हे भी पड़े: 108MP कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000mAh बैटरी वाली Infinix Note 40 5G के प्राइस और स्पेसिफिकेशन चेक करे

डिस्प्ले: iQOO Z9 Turbo मे 6.78 इंच की 1.5K एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। जिसपर 3840हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग, 4500निट्स ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है।

iQOO Z9 Turbo
images by iqoo official website

कैमरा: इसके बेक पेनल मे एफ/1.79 अपर्चर 50MP का Sony LYT-600 मेन कैमरा और एफ/2.2 अपर्चर 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।

बैटरी: iQOO Z9 Turbo मे पावर बैकअप के लिए लंबे समय तक चलने वाली 6,000mAh की बैटरी दी गई है।  जिसे जल्दी चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद और भी इसी तरह किसी भी अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानने के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें…

Leave a Comment