दुनिया का पहला टैबलेट लॉन्च करने जा रहा है Vivo जो स्नैपड्रैगन 8s Gen स्नैपड्रैगन के साथ लॉन्च हो सकता है, मिली जानकारी के अनुसार Vivo Pad 3 Pro के बाद Vivo कंपनी एक नए टैबलेट पर काम कर रहा है, जिसे Vivo Pad 3 के नाम से पेश किया जाएगा।
परंतु इस टैबलेट की लॉन्च डेट अभी स्पष्टता नहीं हुई है। लेकिन लीक से मिली जानकारी के अनुसार Vivo Pad 3 चीन मे विवो X100 अल्ट्रा, X100s और X100s Pro के साथ चीन मे 13 मई को लॉन्च हो सकता है। तो आइये Vivo Pad 3 के लीक Specification के बारे मे बात करे है।
Vivo Pad 3 Specification
कुछ बड़े टेक वेबसाइट के मुताबिक अभी तक बाजार में ठोस विवरण लीक नही हुआ है, लेकिन अभी तक लीक ठोस विवरण से पता चला है, की यह टैबलेट एलसीडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च पेश किया जा सकता है।
बात करे लॉन्च हो चुके Pad 3Pro की तो उसमे 16 जीबी तक एलपीडीडीआर5एक्स रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।
पीछे साल लॉन्च किए गए Pad 2 मे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज की गई थी। अब रही बात Pad 3 की तो बाजार मे ऐसा अफवाह है कि Pad 3, Pad 2 की तरह ही हो सकता है। तो आइये Pad 3 की अफवाह के बारे में बात करते है,
Vivo Pad 3 अफवाह
डिस्प्ले: जैसे की बताया Vivo Pad 3, Vivo Pad 2 की तरह ही होगा। तो Vivo Pad 3 मे 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2.8K रिज़ॉल्यूशन वाली 12.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी जा सकती है,
कैमरा: अफवाह है की Pad 3 के बेक पेनल मे 13MP कैमरा के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है वही फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी: रही बात बैटरी की तो ऐसा अफवाह है की Pad 3 मे 10,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है वही Pad चार्ज करने के लिए 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Vivo Pad 3 Price
Pad 3 की कीमत कितनी हो सकती है, इस बात की कोई पुष्टि नही है, लेकिन Pad 3 Pro की कीमत 2,999 युआन है, जो भारतीय रुपए में लगभग 35,330 रुपए होते है। वही कुछ बड़े टेक वेबसाइट के मुताबिक Vivo Pad 3 की कीमत 2,500 युआन हो सकती है, जो भारतीय रुपए में लगभग 29,454 रुपए होते है।
आगे पड़े
Vivo X100 Ultra, X100s, X100s Pro Price लीक जानिए लॉन्च से पहले फोन की कीमत