Vivo S19 series पर काम शुरू कर चुकी है बहुत जल्द हो सकता है लॉन्च

Vivo S19 series: चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी वीवो अपने एस सीरीज को लगातार बढ़ावा दे रही है इसी बीच ताजा खबर सामने आई है कि वह अपने एस सीरीज के Vivo S19 पर काम करना शुरू कर दिया है, वही पिछले साल के अंत में Vivo S18 series को पेश किया था।

Vivo S18 series के तीन मॉडल लॉन्च किए गए थे जिनके नाम कुछ इस प्रकार है, Vivo S18, Vivo S18 Pro और Vivo S18e। फिलहाल वीवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने S19 series को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Vivo S18 Pro
Vivo S18 Pro
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन लीक से मिली जानकारी के अनुसार Vivo S19 series के तीन मॉडल लॉन्च किए जाएंगे, जो कुछ इस प्रकार Vivo S19, Vivo S19e और Vivo S19 Pro, S19 series सीरीज का सबसे महंगा स्मार्टफोन Vivo S19 Pro को माना जाता है।

इसके अलावा बेस मॉडल Vivo S19 हो सकता है, और मीडियम मॉडल Vivo S19e हो सकती है। तो आई बताते हैं S19 series कब होगा लॉन्च

Table of Contents

Vivo S19 series launch Date

Vivo S19 series 
Vivo S18 Pro

Vivo S19 series launch Date डिटेल डिजिटल चैट स्टेशन ने माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर शेयर की गयी है, जिसके मुताबिक Vivo S19 series इस साल के जून महीने में ऑफिशियल लॉन्च किया जा सकता है।

इसके अलावा आपको बता दो यह फोन सबसे पहले अपने होम मार्केट चीन में लॉन्च किया जाएगा उसके बाद ही ग्लोबल मार्केट सहित भारत मे लॉन्च किया जायेगा।

जैसे कि हमने बताया S19 series को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट की माने तो S18 के जैसे ही कुछ फीचर्स Vivo S19 series मे दिये जा सकते है, जिसे हमने नीचे दिए गए टेबल बताया तसल्ली के लिए आप इसे पढ़ सकते हैं।

Vivo S18 Pro स्पेसिफिकेशन्स

Vivo S18 Pro
Vivo S18 Pro
विशेषताविवरण
डिस्प्ले6.78 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
रेज़ोल्यूशन 2800 x 1260 पिक्सेल
आस्पेक्ट अनुपात 20:9
रिफ्रेश रेट120Hz
ब्राइटनेस 2800 निट्स
OSएंड्रॉइड 14-आधारित ओरिजिन OS 4
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्लस चिपसेट
GPUमाली-जी715 अमॉर्टालिस MP11
कैमरापीछे कैमरा: 50MP सोनी IMX920 मुख्य सेंसर OIS के साथ
अल्ट्रावाइड लेंस50MP सैमसंग JN1
टेलीफोटो सेंसर12MP सोनी IMX663
सेल्फी कैमरा50MP
बैटरी5,000mAh बैटरी
चार्जिंग सपोर्ट80W
फीचरवाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, जीपीएस
फिंगरप्रिंट सेंसरइन-डिस्प्ले , फेस अनलॉक

इस लेख मे हमने Vivo S19 series launch Date के बारे मे कुछ जानकारी थी, इसलिए आपके मन में कोई सवाल है फोन को लेकर तो नीचे कमेंट करके हमें बताएं आपके कमेंट का रिप्लाई दिया जाएगा।

Leave a Comment