Vivo T3 Pro हुआ लॉन्च: 2024 में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी विवो ने एक फिर मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए और वनप्लस का धंधा चौपट करने के लिए अपना एक नया लो बजट पावरफुल स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा है। जिसे Vivo T3 Pro के नाम से पेश किया गया है। इस फोन की कीमत काफी अफॉर्डेबल है। और इस फोन में पावरफुल प्रोसेसर के साथ बेहतरीन डिस्प्ले और बड़ी बैटरी दी गई है। तो चलिए आगे इस आर्टिकल में विवो T3 प्रो की स्पेसिफिकेशंस सहित कीमत डिटेल के बारे मे जानते है।
Vivo T3 Pro की स्पेसिफिकेशंस
Vivo T3 Pro एक मिड बजट स्मार्टफोन है, और इस फोन में बेहतरीन वीडियो अनुभव के लिए फुल एचडी प्लस 3D कर्व डिस्प्ले, फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का जबरदस्त कैमरा, पावर बैकअप के लिए लंबे समय तक चलने वाली 5500mAh की बड़ी बैटरी और प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 3 दिया गया है।
डिस्प्ले और कैमरा
Vivo T3 Pro में 6.77 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन मिलता है। वहीं अब बात करें इस फोन की कैमरा की तो, T3 प्रो के बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। जबकि इस फोन के फ्रंट में सेल्फी खींचने के लिए 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलता है।
प्रोसेसर, बैटरी और मेमोरी
पहले बात करें मेमोरी की तो, इस फोन में अधिकतम 8GB रैम के साथ 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वही अब बात करें प्रोसेसर की तो, T3 प्रो में प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 3 का इस्तेमाल किया गया है। जो की चार नैनोमीटर पर बना है, तथा अब बात करें बैटरी की तो विवो T3 प्रो में पावर बैकअप के लिए लंबे समय तक चलने वाली 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 80 वॉट फास्ट फास्ट से फटाफट चार्ज कर सकते हैं।
Vivo T3 Pro की कीमत
Vivo T3 Pro की शुरुआती कीमत ₹24,999 है, जिसमें 8GB रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं इसके सबसे बड़े वाले वेरिएंट 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹26,999 है। जिसे आप ऑनलाइन विवो के ऑफिसियल वेबसाइट और शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
इन्हे भी पड़े: 2024 का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन iQOO 13, 16GB रैम और Snapdragon 8 Elite प्रोफेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए प्राइस