Vivo T3x 5G गीकबेंच स्कोर कितना है? Vivo T3 5G भारत मे लॉन्च हो चुका है, यह T3 का अगला मॉडल है, जो वीवो T3x 5G के नाम से लॉन्च किया जायेगा, वही यह फोन भारत मे 17 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, फोन का मॉडल नम्बर V2338 है।
फोन के लॉन्च से पहले बेंचमार्किंग प्लेटफार्म पर गीकबेंच स्कोर टेस्ट किया गया जिसे जान कर आप थोड़ा सा हैरान तो होगी, इसके आलवा आपको बता दे वीवो T3x 5G के कुछ स्पेसिफिकेशन कंफर्म हो चुके है, तो आइये वह सारी जानकारी देते है, जिसके लिए आप यहां आए हैं।
Vivo T3x 5G गीकबेंच स्कोर
अभी तक से आप जान चुके होंगे की फोन का मॉडल नंबर कितना है, यह फोन इसी मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच साइट पर देखा गया है, जहां वीवो T3x 5G का सिंगल-कोर टेस्ट मे 946 स्कोर, मल्टी-कोर टेस्ट में 2839 स्कोर और सबसे खास AnTuTu V10 (बेंचमार्किंग) गीकबेंच स्कोर 560K से ज्यादा है।
वही गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया की फोन मे ऑक्टा-कोर चिपसेट का उपयोग किया गया है जिसका हाई क्लॉक स्पीड 2.21GHz बताई गई है।
ग्राफिक्स के लिए फोन मे एड्रेनो 710 GPU का इस्तेमाल किया गया, वही प्रोसेसिंग के लिए वीवो T3x 5G मे Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर और फोन को तेज बनाने के लिए 8GB रैम का इस्तेमाल किया गया।
इसके अलावा यह फोन एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च किया जाएगा। आगे फोन के स्पेसिफिकेशंस बारे मे बताया गया है जिन्हे एक बार जरूर देखें।
Vivo T3x 5G Specification
परफॉर्मेंस: बेहतरीन परफॉर्मेंस, प्रोसेसिंग और फोन को तेज बनाने के लिए ऑक्टा-कोर हाई क्लॉक स्पीड 2.21GHz वाला Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर और 8GB रैम का उपयोग किया गया, ग्राफिक के लिए फोन मे 710 GPU मौजूद है.
स्टोरेज: Vivo T3x 5G के तीन वेरिएंट भारत में लॉन्च किए जाएंगे, जो कुछ इस प्रकार है। 4GB रैम + 128GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज।
डिस्प्ले: Vivo T3x 5G मे 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.72-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, फोन मे पंच-होल कटआउट डिजाइन दिया गया।
कैमरा: फोन के बैक पैनल में ड्यूल कैमरा सेटअप और एक LED फ्लैश दिया गया है, कैमरा सेटअप कुछ इस प्रकार है 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा, वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिया 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी: Vivo T3x 5G मे लंबे समय तक चलने वाली 6000mAh की बैटरी दिया जा सकता है, वही फोन चार्ज करने के लिया 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
फीचर्स: धूल व पानी से बचने के लिए फोन मे IP64 रेटिंग, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर, जैसे कोई सारे पिक्चर दिए गए हैं इसके अलावा फोन के दो कलर वेरिएंट लॉन्च किये जायेगे, ग्रीन और क्रिमसन ब्लिस
- Realme Best Smartphone: रियलमी का 6,000mAh बड़ी बैटरी, 50MP जबरदस्त कैमरा और 8GB रैम वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन
- मात्र 11,999 रुपए में पाएं Motorola का 50MP दमदार कैमरा और धातु डिजाइन वाला प्रीमियम 5G स्मार्टफोन
- केवल 14,999 रुपए में poco ने लॉन्च अपना पावरफुल प्रोसेसर 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला दमदार स्मार्टफोन
- Vivo ने लॉन्च किया 50MP कैमरा, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला नया बजट 5G स्मार्टफोन, कीमत जानकार हो जाओगे हैरान
- Realme का 5500mAh बैटरी, 32MP सेल्फी और 50MP बैक कैमरा वाला धांसू 5G स्मार्टफोन पर पाएं भारी डिस्काउंट
इस आर्टिकल में हमने Vivo T3x 5G गीकबेंच स्कोर और स्पेसिफिकेशंस के बारे मे बताया यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आए तो नीचे कमेंट करके बताएं अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।