Vivo ने V30 सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Vivo V30e इंडिया में लॉन्च किया। यह फोन अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले, पंच-होल डिजाइन और प्रीमियम लुक के साथ पेश किया गया।
वही इस फोन के दो कलर लॉन्च किए गए हैं Silk Blue और Velvet Red l Vivo V30e मे 4 नैनोमीटर पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
इसके आलवा फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल में एफ/1.79 अपर्चर 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वही पावर बैकअप के लिए 5,500mAh की तगड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
वही इस फोन मे 6.78 इंच की फुलएचडी+ अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। तो आइये Vivo V30e की स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस के बारे जानते है।
Vivo V30e Specification
परफॉर्मेंस: प्रोसेसिंग के लिए Vivo V30e मे 4 नैनोमीटर पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
जिसमें 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाले 4 कोर वाली 1.8GHz क्लॉक स्पीड वाले अन्य 4 कोर दिए गए हैं। वही फोन को फास्ट और डाटा स्टोर रखने के लिए 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
![Vivo V30e](http://techwizblog.com/wp-content/uploads/2024/05/Vivo-V30-SE_20240502_135529_0000.png)
डिस्प्ले: Vivo V30e मे 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसमे पंच-होल डिजाइन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल में Aura Light के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप किया गया है जिसमें एफ/1.79 अपर्चर 50MP का 2x Portrait Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा जो रात के समय भी हाई क्वालिटी इमेज कैप्चर करता है।
वही एफ/2.2 अपर्चर 120° FoV वाला 8MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके आलवा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.45 अपर्चर 82° FoV 50MP आई AF फ्रंट कैमरा कैमरा दिया गया है। जिससे 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
![Vivo V30e](http://techwizblog.com/wp-content/uploads/2024/05/Vivo-V30-SE_20240502_135628_0000.png)
बैटरी: रही बात बैटरी की Vivo V30e मे पावर बैकअप के लिए 5,500mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे जल्दी चार्ज करने के लिए 44वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
इसके अलावा अक्सर कहां जाता है, फोन पुरा होने के बाद बैटरी बैकअप घटने लगता है। लेकिन Vivo V30e के कैसे में ऐसा नही है।
क्योंकि कंपनी का कहना है, की Vivo V30e मे जो बैटरी का इस्तेमाल किया गया है वह 4 साल की हेल्थ लाइफ के साथ आता है।
Vivo V30e Price
![Vivo V30e](http://techwizblog.com/wp-content/uploads/2024/05/Vivo-V30-SE_20240502_135606_0000.png)
Vivo V30e के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए गए जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार है बेस वेरिएंट 8GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज जिसकी की कीमत 27,999 रुपए है वही टॉप वेरिएंट 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज जिसकी कीमत 29,999 रुपए है। इसके आलवा HDFC और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ₹3000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है।