स्नैपड्रैगन 7 जेेन 3 प्रोसेसर और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हो रहा है Vivo V40, चेक करे प्राइस

Vivo V40: 2024 मे सबसे ज्यादा भारतीय बाजार में स्मार्टफोन सेल करनी वाली कंपनी Vivo, जो अपनी V सीरीज के शुरुआत एक बार फिर भारत में करने जा रही है। रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार Vivo V30 के बाद अब सीधा Vivo V40 पर काम चला रहा है, जिसे बहुत जल्द भारत मे लॉन्च किया जाएगा। वही इस फोन मे 50MP सेल्फी कैमरा और  स्नैपड्रैगन 7 जेेन 3 प्रोसेसर दी जाने की बात सामने आई है। तो आइये जानते है, Vivo V40 की प्राइस और लीक स्पेसिफिकेशन्स…

Vivo V40 Price

Vivo V40
images by vivo official website
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo की औरसे V40 को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन 91मोबाइल्स से मिली जानकारी के अनुसार इस फोन की कीमत 36,999 रुपए के आसपास हो सकती है। जो की इस फोन की शुरुआती कीमत है।

Vivo V40 Specification लीक

Vivo V40
images by vivo official website

Specification की बात करे तो Vivo V40 मे  शानदार परफॉर्मेंस के लिए 2.63GHz क्लॉक स्पीड वाली प्रोसेसर,  बेहतरीन वीडियो अनुभव के लिए FHD+ डिस्प्ले, पावर बैकअप के लिए 5,500mAh की बैटरी और फोन को स्मूथ बनाने के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट दी जाने की बात सामने आई है। आगे पूरी डिटेल दी गई है।

इन्हे भी पड़े: 108MP कैमरा, 90Hz डिस्प्ले और 8GB रैम के साथ POCO M6 4G लॉन्च, चेक करे पूरी डिटेल

प्रोसेसर

लीक से मिली जानकारी के अनुसार Vivo के इस नये फोन मे  प्रोसेसिंग के लिए चार नैनोमीटर पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेेन 3 प्रोफेसर दे सकते हैं जो अधिकतम 2.63GHz क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

डिस्प्ले

Vivo V40 मे 6.78 इंच की FHD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेटरेट और FHD+ रेजोल्यूशन मिल सकता है।

Vivo V40
images by vivo official website

कैमरा

Vivo के इस नये फोन Vivo V40 के बेक पेनल मे Zeiss ब्रांड का 50MP डुअल कैमरा दे सकते है, वही नये लीक से मिली जानकारी के अनुसार सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी

रही बात बैटरी की तो लीक से मिली जानकारी के अनुसार पावर बैकअप के लिए Vivo के इस नये फोन Vivo V40  मे लंबे समय तक चलने वाली 5,500mAh की बैटरी दे सकते हैं जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 80W फास्ट का चार्जिंग मिल सकता है।

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद और भी इसी तरह किसी भी अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें…


Leave a Comment